यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 30-06-2021
उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने जिला के सभी उपमण्डलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में स्थानीय व्यापार मण्डलों के सहयोग से बाजार एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए परीक्षण किए जाएं ताकि महामारी की व्यापक स्तर पर रोकथाम में सहायता मिल सके।
कृतिका कुल्हारी आज यहां कोविड-19 की सम्भावित तृतीय लहर के लिए तैयारी एवं सैम्पलिंग बढ़ाने और टीकाकरण के सम्बन्ध में जिला कार्य बल की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। कृतिका कुल्हारी ने कहा कि वर्तमान में विभिन्न गतिविधियों के आरम्भ होने से बाजारों इत्यादि में भीड़ बढ़ रही है और ऐसी परिस्थिति में कोरोना संक्रमण पर नियन्त्रण के लिए सैम्पलिंग बढ़ाया जाना आवश्यक है।
उन्होंने सभी उपमण्डलाधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थानीय व्यापार मण्डलों के साथ समन्वय स्थापित कर बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों में परीक्षण के लिए शिविर लगाए जाएं अथवा मोबाईल परीक्षण वाहन का प्रयोग किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि इस दिशा में उपमण्डलाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण करें।
उपायुक्त ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि कोरोना पोजिटिव व्यक्तियों के प्राथमिक सम्पर्कों की पहचान एवं सैम्पिलिंग पर पूर्ण ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में पंचायती राज संस्थाओं तथा शहरी निकायों के चुने हुए प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाना आवश्यक है।
कृतिका कुल्हारी ने कहा कि कोविड का खतरा अभी टला नहीं है और ऐसी परिस्थिति में सभी के लिए कोरोना से बचाव के नियमों का पालन आवश्यक है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक सोलन को निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों के नियमित चालान काटे जाएं।
कृतिका कुल्हारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की सम्भावित तृतीय लहर से बचाव के लिए सभी स्तरों पर तैयारी एवं नियम पालन आवश्यक है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन को निर्देश दिए कि जिला में विभिन्न स्तरों पर कोविड-19 से बचाव के लिए बच्चों के लिए भी आवश्यक उपकरण एवं दवाओं का भण्डारण करें। उन्होंने अधिक से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में अवगत करवाया गया कि सोलन जिला में वर्तमान में समर्पित कोविड केयर केन्द्रों में आॅक्सीजन सुविधा युक्त 378 बिस्तर उपलब्ध हैं। जिला में 305 आॅक्सीजन कन्सेनट्रेटर तथा 1336 आॅक्सीजन सिलेंडर एवं 46 वैंटिलेटर उपलब्ध हैं। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में 1000 एलपीएम (लीटर पर मिनट), नागरिक अस्पताल अर्की में 1000 एलपीएम तथा मेकशिफ्ट अस्पताल नालागढ़ में 200 एलपीएम क्षमता के पीएसए आॅक्सीजन सयन्त्र निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं।
बैठक में जानकारी दी गई कि सोलन जिला में अभी तक कोविड-19 जांच के लिए कुल 213444 परीक्षण किए गए हैं। इनमें 22203 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिला में 21820 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक हुए जबकि 311 व्यक्तियों की दुखद मृत्यु हुई। 29 जून, 2021 तक सोलन जिला में 72 कोरोना पॉजिटिव रोगी हैं। इनमें से 70 रोगियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है जबकि 02 रोगी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
जिला में कोरोना की प्रथम लहर में अधिकतम मामले सितम्बर, 2020 में 129 जबकि द्वितीय लहर में मई, 2021 में 669 पाए गए। प्रथम लहर में सबसे अधिक 22 व्यक्तियों की मृत्यु सितम्बर 2020 में जबकि द्वितीय लहर में सबसे अधिक 173 व्यक्तियों की दुःखद मुत्यु मई, 2021 मंे हुई। जिला में कोविड-19 से बचाव के लिए अभी तक 305095 व्यक्तियों को टीके की पहली खुराक दी गई है।
जिला में टीकाकरण की गति को सत्त रूप से बढ़ाया जा रहा है तथा 29 जून, 2021 को सोलन जिला में 18,000 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी सोलन डाॅ. मुक्ता रस्तोगी ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सोलन अभिषेक यादव, उमण्डलाधिकारी सोलन अजय यादव, उमण्डलाधिकारी नालागढ़ महेन्द्र पाल गुर्जर, उमण्डलाधिकारी अर्की विकास श्ुाक्ला, उमण्डलाधिकारी कसौली डाॅ. संजीव धीमान, उप मण्डलाधिकारी कंडाघाट डाॅ. विकास सूद, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजेन्द्र शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. गगनदीप राजहंस, डाॅ. वी.के. गोयल, सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।