हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10 जून को डीएलएड सीईटी के लिए लेगा प्रवेश परीक्षा  

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10 जून को डीएलएड सीईटी  के लिए प्रवेश परीक्षा लेगा। इसके अलावा वर्ष में दो बार ली जाने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के लिए भी शिक्षा बोर्ड ने तिथियां घोषित

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10 जून को डीएलएड सीईटी के लिए लेगा प्रवेश परीक्षा  

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला     23-02-2023

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10 जून को डीएलएड सीईटी  के लिए प्रवेश परीक्षा लेगा। इसके अलावा वर्ष में दो बार ली जाने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के लिए भी शिक्षा बोर्ड ने तिथियां घोषित कर दी हैं। पहला टेट 18 जून से 2 जुलाई, जबकि दूसरा टेट 26 नवंबर से 9 दिसंबर तक होगा। 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड वर्ष एक बार डीएलएड की प्रवेश परीक्षा और दो बार अध्यापक पात्रता परीक्षा करवाता है। इसके लिए बोर्ड ने अभी से ही तिथियां निर्धारित कर दी हैं। 

इस शेड्यूल को जारी करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश स्तर के अन्य विभागीय भर्ती एवं प्रवेश परीक्षा लेने वाले विभागों की ओर से निर्धारित परीक्षा तिथियों का बोर्ड की ओर से ली जाने वाली परीक्षाओं के साथ टकराव की स्थिति से बचा जा सके।

उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दो वर्षीय डिप्लोमा डीएलएड-2023 के लिए ली जाने वाली कॉमन एंट्रेंस टेस्ट को 10 जून को होगा।

कब होगी कौन सी परीक्षा
एलएड-सीईटी-2023 10 जून
जेबीटी टेट-जून 2023 18 जून (सुबह)
शास्त्री टेट 18 जून (सांय )
टीजीटी नॉन मेडिकल 25 जून (सुबह) भाषा शिक्षक 25 जून (सायं )
टीजीटी आर्ट्स 29 जून (सुबह)
टीजीटी मेडिकल 29 जून (सांय )
पंजाबी दो जुलाई (सुबह) उर्दू दो जुलाई (सायं )
जेबीटी टेट नवंबर-2023 26 नवंबर (सुबह)
शास्त्री 26 नवंबर (सायं )
टीजीटी नॉन मेडिकल 27 नवंबर (सुबह) भाषा शिक्षक 27 नवंबर (सांय )
टीजीटी आर्ट्स तीन दिसंबर (सुबह)
टीजीटी मेडिकल तीन दिसंबर (सांय )
पंजाबी नौ दिसंबर (सुबह) उर्दू नौ दिसंबर (सांय )

डीएलएड और टेट के लिए मई और नवंबर में करना होगा आवेदन

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि जून में होने वाले डीएलएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए पहली मई, जबकि जून में होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 15 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

वहीं नवंबर माह में होने वाले टेट के लिए अभ्यर्थी पहली नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जेबीटी टेट के संबंध में न्यायालय में लंबित मामलों की स्थिति में न्यायालय के आदेशों की अनुपालना में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।