हिमाचल के रोहतांग, बारालाचा दर्रा समेत अन्य ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात, मनाली-लेह मार्ग बंद
हिमाचल प्रदेश के रोहतांग, बारालाचा दर्रा समेत अन्य ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई है। बारालाचा दर्रे में ताजा बर्फबारी से मनाली-लेह सड़क बंद
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 02-11-2022
हिमाचल प्रदेश के रोहतांग, बारालाचा दर्रा समेत अन्य ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई है। बारालाचा दर्रे में ताजा बर्फबारी से मनाली-लेह सड़क बंद हो गई है। दारचा से शिंकुला दर्रे होकर भी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
लाहौल-स्पीति जिला के कुछ क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी होने से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। मनाली-लेह मार्ग पर दारचा से सरचू और दारचा से शिंकुला पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही आगामी आदेश तक प्रतिबंधित कर दी गई है।
बारालाचा में सैलानियों ने बर्फ के बीच खूब अठखेलियां कीं। मौसम खुलने के बाद सीमा सड़क संगठन की ओर से बर्फ हटाकर इस मार्ग को वाहनों के लिए खोला जाएगा। मौसम खुलने के बाद सीमा सड़क संगठन सड़क से बर्फ हटाएगा।
बीआरओ से मंजूरी के बाद ही वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी जाएगी। सोमवार रात और मंगलवार सुबह बारालाचा और शिंकुला दर्रे के साथ लाहौल की चोटियों में बर्फबारी हुई। मंगलवार दोपहर बाद भी लाहौल के कई ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी रहा।
जिला उपायुक्त सुमित खिमटा ने खराब मौसम के कारण पर्यटकों को सलाह दी है कि वे घाटी में यात्रा करते समय सतर्क रहें। मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 31.5, बिलासपुर में 29.0, मंडी में 28.3, सोलन में 27.0, हमीरपुर में 26.9, कांगड़ा में 26.6, धर्मशाला में 26.0, शिमला में 21.6 और मनाली में 15.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
सोमवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान 2.5, कल्पा में 3.2, मनाली में 5.8, शिमला में 11.6 और धर्मशाला में 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश में 4 नवंबर तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। 5 नवंबर को प्रदेश में कई जगह बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मंगलवार को धूप खिली।