कोविड गाइडलाइन के तहत नाहन में हुआ कोरोना से मृत महिला का अंतिम संस्कार, देखें लाइव वीडियो

कोविड गाइडलाइन के तहत नाहन में हुआ कोरोना से मृत महिला का अंतिम संस्कार, देखें लाइव वीडियो

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 26-07-2020

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से शनिवार को 12वीं मौत हुई । इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ( आईजीएमसी ) शिमला में कोरोना संक्रमित 52 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया था।

मृतक महिला किडनी.मधुमेह रोग से पीड़ित थी और 22 जुलाई को आईजीएमसी में भर्ती की गई थी। मृत महिला सिरमौर के नाहन के गोविंदगढ़ मोहल्ले की रहने वाली थी , जहां बड़ी संख्या में कोरोना के मामले आ रहे हैं।

आज सुबह कोरोना संक्रमित मृत महिला का शव नाहन लाया गया , जहां जिला प्रशासन द्वारा परिवार के सदस्य की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। गौर हो की हिमाचल में कोरोना से अब तक 12 मौते हुई है , जबकि जिला सिरमौर में कोरोना से यह पहली मौत है।

महिला ने कल देर रात को आईजीएमसी में डीएम तोड़ दिया था , कल रात को ही आईजीएमसी प्रशासन ने मृतक की सूचना जिला प्रशासन को दी थी जिसके चलते रेड क्रास सोसाइटी की मार्फ़त पति ने शव की सपुर्दगी ली थी।

शव को आईजीएमसी से सीधा नाहन के शमशानघाट ले जाया गया जहाँ कोविड नियमों के तहत पीपीई किट पहन कर मृतक के परिजनों और नगर परिषद् के कर्मियों अंतिम सांस्कार किया।