क्वारंटाईन सैंटर राजगढ़ में सात नए लोग शामिल बढ़ कर संख्या हुई 51

क्वारंटाईन सैंटर राजगढ़ में सात नए लोग शामिल बढ़ कर संख्या हुई 51


यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 31-March-2020

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के चलते राजगढ़ क्वारंटाईन सैंटर में मंगलवार को सात नए व्यक्ति शामिल हो गए हैं जो कि कोटखाई से सहारनपुर जा रहे थे ।

जिससे इस क्वारंटाईन सैंटर में रहने वालों की संख्या 51 हो गई है । इनके अतिरिक्त एक व्यक्ति को उपचार के लिए राजगढ़ अस्पताल में रखा गया है ।

चिकित्सक के अनुसार इस व्यक्ति में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है । जिसकी पुष्टि एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा ने की है ।


उन्होेने बताया कि क्वारंटाईन सैंटर में करीब दो सौ लोगों के ठहरने की क्षमता है। उन्होने बताया कि 30 मार्च को शिमला व अन्य क्षेत्रों से पैदल शिलाई व सहारनपुर जा रहे 45 लोगों को राजगढ़ के सीनियर सकैंडरी स्कूल में बनाए गए क्वारंटाईन सैंटर में रखा गया था।

उन्होने बताया कि क्वारंटाईन सैंटर में रखे गए लोगों के लिए भोजन व ठहरने की बेहतर व्यवस्था सरकार की ओर से की गई है।


उन्होने बताया कि क्वारंटाईन सैंटर में लोगों की सेवा व सहायता करने के लिए अनेक दानी सज्जन आगे आ रहे हैं जिनमें शिरगुल मंदिर समिति, संत निरंकारी मिशन , युवान फाऊंडेशन राजगढ़, बाबा बालकनाथ मंदिर समिति सरोट इत्यादि शामिल हैं।

उन्होने बताया कि क्वारंटाईन सैंटर में रखे गए व्यक्तियों की दिन में तीन बार चिकित्सा जांच की जा रही है परंतु अभी तक किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं ।

उन्होने बताया कि क्वारंटाईन सैंटर में रखे गए व्यक्तियों में अधिकांश मजदूर वर्ग हैं जोकि अप्पर शिमला में लोगों के पास मजदूरी करते थे और इस दौरान वापिस अपने घर को जा रहे थे।

शिरगुल मंदिर समिति के सदस्य नवीन भारद्वाज ने बताया कि समिति द्वारा क्वारंटाईन सैंटर में रह रहे लोगों को तौलिया, साबून, टूथ पेस्ट, बाल्टी इत्यादि सामान उपलब्ध करवाया जाएगा।