क्वारंटीन सेंटर में जाने की बजाय पुलिस से झगड़ा कर घर पहुंचा था कोरोना पॉजिटिव

क्वारंटीन सेंटर में जाने की बजाय पुलिस से झगड़ा कर घर पहुंचा था कोरोना पॉजिटिव
क्वारंटीन सेंटर में जाने की बजाय पुलिस से झगड़ा कर घर पहुंचा था कोरोना पॉजिटिव


यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 18 April 2020

पड़ोसी राज्य पंजाब के डेराबस्सी से कर्फ्यू के दौरान घर लौटने की जिद में हिमाचल के चंबा जिले के भटियात हलके का कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति दो अन्य व्यक्तियों सहित हटली में पुलिस नाके पर जवानों से बहस कर क्वारंटीन केंद्र जाने के बजाय घर चला गया था।

उसने पुलिस को होम क्वारंटीन रहने की बात कही थी। वह 27 मार्च को घर पहुंच गया था। इन तीन लोगों के खिलाफ चुवाड़ी थाने में मामला भी दर्ज किया गया है।

एक अप्रैल को सरकार की ओर से जारी बाहरी जिलों और राज्यों से घर पहुंचे लोगों को क्वारंटीन सेंटर पहुंचाने के निर्देशों के बाद व्यक्ति को थुलेल स्थित क्वारंटीन केंद्र में रखा गया।

अब यह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर बफर क्वारंटीन सेंटर में रह रहे लोगों सहित वहां तैनात स्टाफ के 70 सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे थे।

अब कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम व्यक्ति को टांडा मेडिकल कॉलेज भेजने की तैयारी में है।

सीएमओ चंबा राजेश गुलेरी ने व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे टांडा मेडिकल कॉलेज भेजने की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति के करीबियों के सैंपल शनिवार को टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे गए है ।

उधर, थाना प्रभारी चुवाड़ी रोहित गुलेरिया ने बताया कि 27 मार्च को हटली स्थित नाके पर तैनात पुलिस जवानों से बहस करने पर उक्त व्यक्ति सहित दो अन्य पर एफआईआर दर्ज की गई है।