कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुई ऋषभ पंत की गाड़ी , सीसीटीवी फुटेज देखकर चौंक जाएंगे आप

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट किन हालात में और कैसे हुआ, इसका सीसीटीवी वीडियो सामने आ गया है। वीडिया में साफ दिख रहा है कि पंत की कार का एक्सीडेंट कैसे हुआ

कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुई ऋषभ पंत की गाड़ी , सीसीटीवी फुटेज देखकर चौंक जाएंगे आप

यंगवार्ता न्यूज़ - देहरादून  30-12-2022
 
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट किन हालात में और कैसे हुआ, इसका सीसीटीवी वीडियो सामने आ गया है। वीडिया में साफ दिख रहा है कि पंत की कार का एक्सीडेंट कैसे हुआ। हादसे के बाद पंत की मर्सिडीज कार में आग लग गई और पूरी तरह से राख हो गई। हालांकि ऋषभ पंत माथे, पैर और पीठ में चोटें आई हैं, लेकिन उनकी हालत में सुधार है। 
 
 
डाक्टर लगातार उनका इलाज जारी रखे हुए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वह गाड़ी खुद चला रहे थे और इस दौरान उन्हें नींद की झपकी आ गई। हादसे के बाद ऋषभ पंत विंड का शीशा तोडक़र बाहर निकले, जिसके बाद कार में आग लग गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर पंत को अस्पताल पहुंचाया। गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह रुडक़ी में पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। 
 
 
दुर्घटना कार के डिवाइडर से टकराने से हुई, जिसके बाद कार में आग लग गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार ऋषभ पंत दिल्ली से मर्सिडीज कार से उत्तराखंड के रुडक़ी स्थित अपने घर आ रहे थे। आज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे कोतवाली मंगलोर क्षेत्र के मोहम्मदपुर जट के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद कार में आग लग गई। 
 
 
किसी तरह क्रिकेटर और उनके साथ बैठे चालक सहित एक अन्य व्यक्ति को कार से निकाला गया। सूचना मिलने पर मौके पर 108 और हरिद्वार पुलिस द्वारा घायलों को सर्वप्रथम रुडक़ी के सक्षम अस्पताल ले जाया गया। 
 
 
अस्पताल के चेयरमैन डॉ सुशील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है। डाक्टरों के मुताबिक ऋषभ के माथे और पैर में चोट आई है। उनको रुडक़ी से देहरादून के मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है। वहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी।