यंगवार्ता न्यूज़ - चंडीगढ़ 19-07-2021
पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त प्रधान नवजोत सिद्धू सोमवार को चंडीगढ़ पहुंचे। सिद्धू ने कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा से उनके आवास पर मुलाकात की। वे मंत्री रजिया सुल्ताना से भी मिले।
बाजवा के आवास पर पूर्व पंजाब कांग्रेस प्रधान समेत कई मंत्री-विधायकों को जुटाकर सिद्धू ने शक्ति प्रदर्शन किया। वहीं सिद्धू ने विधायक अमरिंदर सिंह राजा वंडिंग के हाथों संदेश भेजकर कैप्टन से मुलाकात का समय मांगा है।
राजा वडिंग सिसवां फार्म हाउस गए हैं लेकिन अभी तक कैप्टन की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। माना जा रहा है कि सिद्धू नाराज कैप्टन को मनाने कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि सार्वजनिक तौर पर सिद्धू से माफी की मांग कर चुके कैप्टन मानते हैं या नहीं।
वहीं सिद्धू ने पूर्व सीएम राजिंदर कौर भट्ठल से भी मुलाकात की। सिद्धू के पंजाब कांग्रेस प्रधान बनते ही पार्टी मुख्यालय में उनका एक बड़ा होर्डिंग भी लग गया है।कांग्रेस हाईकमान ने जिस तरह कैप्टन को अनदेखा करते हुए नवजोत सिद्धू को प्रधान नियुक्त करने का एलान किया है, वह कैप्टन को बहुत नागवार गुजरा है।
कैप्टन ने हाईकमान के फैसले का सम्मान करते हुए सिद्धू को प्रधान बनाने पर सहमति जता दी थी और एक मामूली शर्त यही रखी थी कि सिद्धू उन पर की गई अभद्र टिप्पणियों के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें, तभी वे सिद्धू से बात करेंगे।