कैसे रहे फर्स्ट टर्म परीक्षा के नतीजे 28 सितंबर को अभिभावकों से साझा करेंगे  शिक्षक

कैसे रहे फर्स्ट टर्म परीक्षा के नतीजे 28 सितंबर को अभिभावकों से साझा करेंगे  शिक्षक
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-09-2021
 
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ 28 सितंबर को शिक्षक संवाद करेंगे। इस दौरान फर्स्ट टर्म परीक्षाओं के परिणामों को साझा किया जाएगा।
 
समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से इस बाबत सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। चार से 14 सितंबर तक सरकारी स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षाएं ऑनलाइन ली गई हैं।
 
प्रति विषय तीन घंटे की परीक्षा में विद्यार्थियों से 40 फीसदी ऑब्जेक्टिव और 60 फीसदी सब्जेक्टिव सवाल पूछे गए। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की विद्यार्थियों ने मोबाइल फोन से फोटो खींचकर वापस भेजी।
 
उत्तर पुस्तिकाओं को अभिभावकों के माध्यम से संबंधित शिक्षकों के पास भी जमा कर लिया गया है। 26 सितंबर तक सभी शिक्षकों को परीक्षा परिणाम तैयार करने को कहा गया है।
 
28 सितंबर को आयोजित होने वाले संवाद में अभिभावकों को स्कूलों में बुलाकर या ऑनलाइन संवाद किया जाएगा। फर्स्ट टर्म परीक्षा के नतीजों को अभिभावकों से साझा करते हुए कमियों को दूर करने के लिए आगामी योजना बनाई जाएगी।