किसानों के लिए कोई ठोस नीति बनाये केंद्र और राज्य सरकार : रावत
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 18-05-2020
सिरमौर भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत ने कहा है कि केंद्र व राज्य सरकार को मिलकर किसानों के लिए कोई ठोस नीति बनानी चाहिए ताकि मेहनतकश किसानों को उनकी नगदी फसलों के अच्छे दाम मिल सके।
रावत ने बताया कि दुर्गम क्षेत्र के किसान अपनी नगदी फसलों को उगाने में बहुत मेहनत करते हैं लेकिन उनको उचित दाम नहीं मिलते हैं मेहनत किसान करते हैं पैसा बिचोलिये कमाते हैं। रावत ने बताया कि यदि केंद्र व राज्य सरकार किसानों की आय 2022 तक वास्तव मैं ही दोगुना करना चाहती है तो सरकार को इसके लिए किसानों के साथ मिलकर कोई रणनीति बनानी चाहिए।
रावत ने उदाहरण के तौर पर कहा है पहाड़ी आलू किसान उगाता है मगर किसानों को सिर्फ 15 रुपए प्रति किलो का दाम मिलता है। उसी आलू को सब्जी विक्रेता दोगुने रेट पर बेचता है। इसलिए केंद्र व राज्य सरकार को इस लीकेज को रोकने के लिए ठोस नीति बनाने की आवश्यकता है ताकि किसानों को बिचोलिया के चुंगल से बचाया जा सके।
रावत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव सिंह भंडारी तथा जिला के तमाम भाजपा नेताओं से आग्रह किया है कि आप सभी लोग मिलकर इस मामले को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा कृषि मंत्री डॉ रामलाल मारकंडे के समक्ष उठाएं ताकि किसानों को इसका स्थाई समाधान मिल सके।
रावत ने केंद्र व प्रदेश सरकार से भी आग्रह किया है कि सरकार इस बारे में शीघ्र ही कोई उचित कदम उठाएं ताकि किसानों को अपनी नगदी फसलों के अच्छे दाम मिल सके।