किसानों के लिए कारगर साबित हो रहे गेहूं खरीद केंद्र , अभी तक एफसीआई के पास पहुंची 1161 एमटी कनक 

प्रदेश के गेहूं खरीद केंद्रों की संख्या 11 से घटाकर दस कर दी गई है। प्रदेश में बनाए गए दस गेहूं खरीद केंद्रों में 15 अप्रैल से शुरू हुई गेहूं खरीद के दौरान किसानों से दस दिनों में 1161 एमटी गेहूं की फसल की खरीद की गई है

किसानों के लिए कारगर साबित हो रहे गेहूं खरीद केंद्र , अभी तक एफसीआई के पास पहुंची 1161 एमटी कनक 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-04-2022

प्रदेश के गेहूं खरीद केंद्रों की संख्या 11 से घटाकर दस कर दी गई है। प्रदेश में बनाए गए दस गेहूं खरीद केंद्रों में 15 अप्रैल से शुरू हुई गेहूं खरीद के दौरान किसानों से दस दिनों में 1161 एमटी गेहूं की फसल की खरीद की गई है। 15 अप्रैल से गेहूं खरीद केंद्रों में किसानों से गेहूं की फसल खरीद का किसानों को अब तक 1.57 करोड़ का भुगतान जारी किया गया है। प्रदेश में किसानों से गेहूं खरीदने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा प्रदेश में 10 गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं। किसान को गेहूं की फसल बेचने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा रहे हैं।
 
 
खाद्य आपूर्ति विभाग के पोर्टल पर धड़ाधड़ पोर्टल बुक हो रहे हैं। प्रदेश भर में बनाए गए गेहूं खरीद केंद्रों में फसल बेचने के लिए रविवार शाम तक 2375 किसानों ने खाद्य आपूर्ति विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है। रविवार शाम तक तक किसानों को 1201 टोकन नंबर जारी किए गए हैं। प्रदेश में गेहूं खरीद के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा कांगड़ा में दो, ऊना में दो, बिलासपुर में एक, सोलन में दो और सिरमौर जिला में तीन गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं। गेहूं खरीद केंद्रों पर फसल की गुणवत्ता के आधार पर फसल का भुगतान किया जाएगा।
 
प्रदेश के किसान खाद्य आपूर्ति विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के बाद किसानों को गेहूं की फसल बेचने के लिए टोकन नंबर और तिथि बताई जाएगी। पोर्टल पर बताई गई तिथि के अनुसार किसान गेहूं खरीद केंद्र में जाकर टोकन नंबर के साथ अपनी फसल बेच पाएंगे। एक मोबाइल नंबर पर एक ही पंजीकरण संभव है। गेहूं की फसल बेचने का भुगतान विभाग द्वारा किसानों के खाते में ही किया जाएगा।
 
उधर, केसी चमन, खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक का कहना है कि प्रदेश में बनाए गए 10 गेहूं खरीद केंद्रों में किसानों से गेहूं की फसल खरीदने के बाद अब तक किसानों को 1.57 करोड़ का भुगतान एफसीआई की ओर से किया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के बाद फसल बेचने के लिए किसानों को टोकन नंबर और फसल बेचने की तिथि बताई जा रही है। केसी चमन ने बताया कि रविवार शाम तक 1161 एमटी गेहूं की फसल की खरीद की गई है।