किसानों के लिए वरदान साबित हुई किसान क्रेडिट कार्ड योजना
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 24-08-2020
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कोरोना महामारी के प्रभाव से कृषि क्षेत्र को बचाने के लिए मोदी सरकार के प्रयासों की सरहाना की है।
उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी के माध्यम से 1.22 करोड़ किसानों को रियायती दरों पर 1,02,065 करोड़ रुपए के ऋण उपलब्ध करवाए जाने की जानकारी देते हुए इसे अन्नदाता सशक्तिकरण की दिशा में मोदी सरकार द्वारा बड़ा कदम बताया है।
कोरोना से कृषि क्षेत्र को बचाने के व राहत पहुंचाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी के माध्यम से किसानों को रियायती दरों पर ऋण उपलब्ध करवाया है। अब तक 1.22 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं