किसानों के लिए वरदान साबित होगा कृषक उत्पाद एवं वाणिज्य विधेयक : रीना
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 27-09-2020
कृषक उत्पादए व्यापार एवं वाणिज्य विधेयक.2020 देश के किसानों के लिए वरदान सिद्ध होगा । जिससे किसानों को अपने उत्पाद बेचने के लिए न केवल बेहतर विपणन सुविधाएं मिलेंगीए बल्कि केंद्र सरकार के किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य को हासिल करने में भी मदद मिलेगी।
पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने शनिवार को कृषि विधेयक.2020 पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा इस बिल के नाम लोगों को भड़काया कर हिंसा फैलाने की कोशिश की जा रही है। उन्होने कहा कि एपीएमसी और मार्केटिंग बोर्ड पहले की तरह कार्य करते रहेंगे और सब्जी मंडियों के विकास के लिए अनुदान मिलना भी जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि विधेयक एपीएमसी सब्जी मंडियों से बाहर भी किसानों के लिए अतिरिक्त व्यापार की सुविधाएं सृजित करेगा और उन्हें बेहतर आमदनी प्राप्त होगी। इस विधेयक से राज्य में निजी मंडियों की अधोसंरचना विकसित करने में सहायता मिलेगी और साथ ही मंडियों तक उनकी पहुंच और आसान बनेगी।
मिडिया प्रभारी नवीन शर्मा ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद इस विधेयक से कृषि क्षेत्र में निजी निवेश के माध्यम से नयी तकनीकों को शुरू करने में सहायता मिलेगी। किसानों से उनके उत्पाद सीधे खेतों से खरीदने वालों और निवेशकों को कोई मार्केट शुल्क या उपकर नहीं देना पड़ेगा।
इससे कृषि क्षेत्र से जुड़ी नामी कंपनियां किसानों से उनके खेतों से ही उत्पाद खरीदने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार किसान वर्ग के सामाजिकए आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं।
उन्होंने कहा कि आज तक किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 92 हजार करोड़ की राशि देश के किसानों के खातों में सीधी हस्तांतरित की गई हैं।