कूड़ा एकत्रीकरण पर विशेष ध्यान दें ग्राम पंचायतें , राजगढ़ में में एक दिवसीय कार्यशाला में बोले अधिकारी
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ 26-08-2021
विकास खण्ड राजगढ़ मे स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण के अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी अरविन्द गुलेरिया की अध्यक्षता मे किया गया ।
प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ करते हुए खण्ड विकास अधिकारी ने ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतें कूड़े का प्रत्येक घर पर वर्गीकरण करने के लिए जागरुक करें।
प्रत्येक घर पर एकत्रित वर्गीकृत कूड़े को मिनी कोलेक्शन सेंटर तक पहुँचाना सुनिश्चित करें । उन्होने कहा कि सफाई का सही अर्थ सभी व्यर्थ पदार्थो का सही इस्तेमाल करना है। सभी पंचायते मेरा कूड़ा मेरा प्रबन्धन का पालन करते हुए अपनी अपनी ग्राम पंचायत को स्वच्छ रखने मे अपना भरपूर सहयोग दें।
विकास खण्ड राजगढ़ की सभी सेमी अर्बन ग्राम पंचायते प्रत्येक परिवार व दुकानदारों को स्वच्छता उपकर लगवाना सुनिश्चित करें जिसका अनुमोदन 2 अक्तूबर को होने वाली ग्राम सभा मे आवश्य करवाए ।
खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि जिस प्रकार आज विकास खण्ड की समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधानो के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन खण्ड स्तर पर किया गया इसी प्रकार से कलस्टर स्तर पर ग्राम पचायत के उप प्रधानो व वार्ड सदस्यों के लिए भी शीघ्र एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होने सभी ग्राम पंचायत प्रधिनिधियों से इस अभियान को सफल बनाने के लिए सुझाव देने को कहा। उन्होने ने कहा कि सरकार के द्वारा हिमाचल को बाह्य शौचमुक्त बनाने के लिए 100 दिनों तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की ।
अन्त मे प्रशिक्षण शिविर मे उपस्थित सभी ग्राम पंचायत प्रधानों का धन्यवाद किया । प्रशिक्षण शिविर मे अनिता पुण्डीर( एलएसईओ ) अनिता जस्टा ( एलएसईओ) पंकज चौहान (कनिष्ट अभियन्ता) गोपाल ठाकुर कनिष्ठ अभियंता) सुरेश ठाकुर (कनिष्ट अभियन्ता) पवन भारद्वाज खण्ड समन्वयक ने भी स्वच्छ भारत मिशन- ग्रमीण के बारे मे विस्तृत जानकारी दी ।