राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में किया गया इंटरनेशनल डोग डे

राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में किया गया इंटरनेशनल डोग डे
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़  30-08-2021
 
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ के जूलॉजी विभाग द्वारा इंटरनेशनल डॉग डे के उपलक्ष्य में स्मरण उत्सव का ऑनलाइन आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य था मनुष्य और कुत्तों की वर्षों की सौहार्द मैत्री को समझना और मनाना।
 
इस कार्यक्रम के तहत सेल्फी विद अ डॉग दैट मैटर टू मी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें महाविद्यालय के छात्रों के साथ साथ राजकीय महाविद्यालय सोलन के छात्रों ने भी भाग लिया।
 
कार्यक्रम के अवसर पर  विभागाध्यक्ष डॉ. मंजू ठाकुर ने कुत्तों की विशेषताओं और भिन्न-भिन्न प्रजातियों के बारे में जानकारी दी| कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रोफेसर वंदना गुप्ता ने प्रतिभागियों को आवारा कुत्तों के प्रति संवेदनशील होने के लिए जागरूक किया।
 
उन्होंने गली के कुत्तों को अपनाकर  पालतू बनाने का सुझाव दिया।  महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता पाठक ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण के प्रकृति  तथा जीव जंतुओं के प्रति प्रेम से सब को रूबरू  करवाया|
 
इस अवसर पर प्राचीन व आधुनिक समय में जानवरों के स्थान और उनके प्रति मनुष्य के  बदलते रवैये पर भी चर्चा की गई|  सेल्फी प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा राखी बंसल ने सबसे ज्यादा वोट हासिल करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।