खिचड़ी खिलाकर बच्चों को भेज देना घर, फ़ोन पर शिक्षक ने जलवाहक को दिए आदेश, एसएमसी ने की शिकायत…

मणिकर्ण घाटी की ग्राम पंचायत रतोचा के धारा शोरनी मिडल स्कूल में शनिवार को शिक्षक मौके से नदारद पाए गए, वहीं एसएमसी कमेटी व पंचायत ने लापरवाही बरतने वाले शिक्षक पर कार्रवाई की मांग

खिचड़ी खिलाकर बच्चों को भेज देना घर, फ़ोन पर शिक्षक ने जलवाहक को दिए आदेश, एसएमसी ने की शिकायत…

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू     24-12-2022

मणिकर्ण घाटी की ग्राम पंचायत रतोचा के धारा शोरनी मिडल स्कूल में शनिवार को शिक्षक मौके से नदारद पाए गए, वहीं एसएमसी कमेटी व पंचायत ने लापरवाही बरतने वाले शिक्षक पर कार्रवाई की मांग रखी है। 

जानकारी के अनुसार शनिवार को एसएमसी कमेटी के प्रधान बुधराज अचानक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे, तो देखा कि बच्चे धूप में पढ़ रहे हैं और वहां पर कोई भी शिक्षक तैनात नहीं है। ऐसे में उन्होंने तुरंत ग्राम पंचायत रतोचा के उपप्रधान रिंकू शाह को अवगत करवाया।

सूचना मिलते ही पंचायत के उपप्रधान रिंकू शाह मौके पर पहुंचे। इस दौरान उपप्रधान ने जब स्कूल में तैनात जलवाहक से शिक्षक के बारे में जानकारी मांगी, तो उन्होंने कहा कि सुबह से यहां पर कोई भी शिक्षक नहीं आया है। स्कूल में 3 शिक्षक कार्यरत हैं, जिनमें से दो छुट्टी पर चले गए हैं और एक शिक्षक ने उन्हें कहा कि वह दोपहर को खिचड़ी खिलाकर बच्चों को अपने घरों को भेज दे। 

ऐसे में उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि स्कूल से शिक्षक कहां चले गए हैं। उपप्रधान ने इस मामले को लेकर डीसी कुल्लू व शिक्षा विभाग को भी अवगत करवाया है कि किस तरह से यहां पर बच्चों को स्कूल में अकेला छोड़ा गया है। इससे पता चलता है कि स्कूल में शिक्षक अपने काम के मामले में लापरवाह हैं। 

स्कूल में बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी हो जाए, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। उन्होंने शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन से मांग रखी है कि लापरवाही बरतने वालो पर कार्रवाई की जाए। 

इस बारे में जब यंगवार्ता ने प्राथमिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक सुरजीत राव से बात कि तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है। शिक्षक स्कूल छोडक़र क्यों गए। इस बारे में जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है और दोषी शिक्षकों के खिलाफ विभागीय करवाई अम्ल में लाई जाएगी।