खनन माफिया पर हर पल रहेगी विभाग की नजर , खनन विभाग ने पुलिस को दिया ड्रोन 

खनन माफिया पर हर पल रहेगी विभाग की नजर , खनन विभाग ने पुलिस को दिया ड्रोन 

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  04-07-2021

अवैध खनन के चलते सुर्खियों में आई सोमभद्रा नदी की निगरानी अब ड्रोन के सहारे की जाएगी। खनन विभाग ने एक ड्रोन व एक नाइट विजन वाइनाकुलर पुलिस विभाग को मुहैया करवा दिया है और पुलिस विभाग ने खनन विभाग से अब एक और ड्रोन उपलब्ध करवाने के साथ तीन नाइट विजन वाइनाकुलर (दूरबीन) की डिमांड की है।

खनन विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए गए ड्रोन की सहायता से पुलिस ने सोमभद्रा नदी की निगरानी भी शुरू कर दी है और अवैध खनन में संलिप्त कुछ वाहनों को पकड़कर उनसे जुर्माना भी वसूल किया है।

हिमाचल प्रदेश की यह पहली नदी होगी जिसमें अवैध खनन की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इसकी निगरानी अब ड्रोन से की जा रही है। सोमभद्रा नदी में पीले पंजे ने इतना कहर बरपाया कि इसकी गूंज राष्ट्रीय हरित अधिकरण तक सुनने को मिली थी।

सोमभद्रा नदी के बालू से पंजाब में सोना बना रहे खनन माफिया ने इस नदी का इतना चीरहरण किया कि सोमभद्रा नदी के साथ हुई क्रूरता की दास्तान यहां पड़े बड़े-बड़े गड्ढ़े चीख-चीख कर बता रहे हैं।

हालांकि अब जिला खनन विभाग ने बरसात के मौसम के मद्देनजर सोमभद्रा नदी में पंद्रह सितंबर तक खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है , लेकिन अवैध खनन के मुद्दे पर मचे हो-हल्ले के बाद खनन विभाग के साथ-साथ पुलिस विभाग भी जागा है।

खनन विभाग ने इस नदी में अवैध खनन की निगरानी के लिए पुलिस विभाग को एक ड्रोन व एक नाइट विजन वाइनाकुलर उपलब्ध करवाया है लेकिन पुलिस विभाग द्वारा अब एक और ड्रोन व तीन नाइट विजन वाइनाकुलर की डिमांड की गई है।

जिसे उपलब्ध करवाने के लिए खनन विभाग द्वारा अब खरीददारी की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यानी अब पुलिस विभाग रात के अंधेरे में भी इन उपकरणों की मदद से यह आसानी से जान सकेगा कि सोमभद्रा नदी में कहां पर अवैध खनन हो रहा है।

जिला खनन अधिकारी नीरजकांत ने बताया कि पुलिस विभाग को एक ड्रोन व एक नाइट विजन वाइनाकुलर उपलब्ध करवाया गया है जबकि एक ड्रोन व तीन वाइनाकुलर और पुलिस विभाग को उपलब्ध कार्रवाई जाएगी ताकि रात के अंधेरे में हो रहे अवैध खनन की भी निगरानी की जा सके।