कोरोना को भूले लोग , हिमाचल के शक्तिपीठों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब 

कोरोना को भूले लोग , हिमाचल के शक्तिपीठों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब 

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 04-07-2021

सरकार ने कोरोना बंदिशों में छूट देते हुए प्रदेश के धार्मिक स्थलों को भक्तों के लिए खोल दिया है, लेकिन लोगों को याद रखना होगा कि कोरोना अभी गया नहीं है। हालांकि कई मंदिरों में कोविड नियमों की अनदेखी कर खूब भीड़ जुट रही है।

इसी कड़ी में विश्व विख्यात शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी के दर्शन के लिए रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। ऐसा लग रहा था कि मानो कोई यहां मेला लगा है। उधर, जिला कांगड़ा स्थित मां बगलामुखी के दर पर भी भारी संख्या में लोग माथा टेकने मंदिर पहुंचे।

हालांकि कोविड प्रोटोकॉल के तहत भक्तों को मां बगलामुखी के दर्शन के लिए मंदिर में भेजा जा रहा है। भारी भीड़ को देखते हुए सड़क के किनारे किसी भी गाड़ी को खड़े नहीं करने दिया जा रहा है।