खरीफ फसल के लिए 1400 क्विंटल बीज की हुई आपूर्ति :डा. बिन्दल

खरीफ फसल के लिए 1400 क्विंटल बीज की हुई आपूर्ति :डा. बिन्दल

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 07-05-2020

विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने बताया कि सिरमौर जिला में कफर्यू और लॉक डाउन के दौरान कृषि कार्यों को प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने सभी प्रकार की बाधाओं से मुक्त रखा है।

उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं और किसानों की सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग और प्रशासन के अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं।

साथ ही किसानों की आवश्यकतानुसार इंटर-स्टेट आधार पर कृषि गतिविधियों को जारी रखने के लिए प्राथमिकता के अनुसार परमिशन देने के आदेश दिए गए हैं।

डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा का काफी बड़ा भू-भाग हरियाणा की सीमा से सटा हुआ है। इस वजह से हमें दूध, पशुचारा, सब्जियां इत्यादि के लिए हरियाणा पर निर्भर रहना पड़ता है।

हमारे किसान तो पशु चारे के लिए पूर्ण रूप से हमेशा हरियाणा पर निर्भर रहते हैं। हर साल गेहूं की कटाई के उपरांत हजारों टन भूसा हरियाणा से हिमाचल में आता रहा है।

डा. बिन्दल ने बताया कि पशुचारे की समस्या से निजात पाने के लिए पशुपालन विभाग सिरमौर द्वारा जिला मुख्यालय स्तर पर एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है जो किसानों के आवेदन मिलते ही व्हटऐप पर परमिशन जारी करने का कार्य द्रुत गति से कर रहे हैं।

उन्होंने बताया सिरमौर जिला में अभी तक 250 किसानों को हरियाणा क्षेत्र से पशुचारा लाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृति देने का कार्य निरंतर जारी है और किसानों की आवश्यकता के अनुसार परमिशन दिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में अभी तक कफर्यू और लॉक डाउन के बीच कृषि विभाग द्वारा कृषि गतिविधियों को सुचारू बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की 784 परमिशन दी गई है जिसमें 112 खेतीबाड़ी गतिविधियां, 221 परमिशन थ्रेशर की मूवमेंट के लिए, 383 स्वीकृतियां सब्जी के क्रय-विक्रय के लिए, 60 स्वीकृतियां कृषि यंत्रों की मुरम्मत आदि शामिल हैं।

डा. राजीव बिन्दल ने बताया कि लॉकडाउन और कफर्यू के दौरान किसानों को खरीफ फसल की बुआई में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए कृषि विभाग द्वारा सिरमौर जिला में 1400 क्विंटल बीज का अवंटन किया है।

उन्होंने बताया कि जिला में 620 क्विंटल मक्का, 275 क्विंटल पशुचारा, 12 क्विंटल बाजरा, 410 क्विंटल अदरक के अलावा, 430 किलो टमाटर बीज, 26 किलो शिमला मिर्च, 40 किलो खीरा बीज, किसानों को आवंटित किया गया है। इसके अलावा किसानों को मिर्च, बैंगन, मूली, भिंडी, प्याज आदि के बीज भी बांटे गए हैं।