खुशी डे केयर सेंटर ने कोरोना योद्धाओं के लिए उपलब्ध करवाएं 110 फुड पैकेट

खुशी डे केयर सेंटर ने कोरोना योद्धाओं के लिए उपलब्ध करवाएं 110 फुड पैकेट

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   12-06-2020

कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत समाज के विभिन्न वर्ग यह प्रयास कर रहे हैं कि पीड़ित मानवता को सम्बल प्रदान किया जाए ताकि लोगों को समय पर सहायता प्राप्त हो सकें। 

इसी कड़ी में स्वर्ण एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट (सेवा) द्वारा संचालित किए जा रहे डे केयर सेंटर खुशी की सदस्यों ने आज क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में कार्यरत कोरोना योेद्धाओं के लिए खाद्य पदार्थों के 110 पैकेट भिजवाए। 

तृप्ता चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी के इस समय में खुशी डे केयर सेंटर यह प्रयास कर रहा है कि उन कोरोना योद्धाओं का किसी न किसी रूप में सम्मान एवं सहयोग किया जाए जो अपनी और अपने परिजनों से दूर रहकर भी कोविड-19 के विरूद्ध में लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। 

इसी ध्येय के साथ खुशी डे केयर सेंटर की सभी बुजुर्ग महिलाओं ने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में कार्यरत चिकित्सकों, नर्सों एवं पैरामेडिकल कर्मियों के लिए खाद्य पदार्थ के 110 पैकेट भिजवाए। 

उन्होंने कहा कि बुजुर्ग महिलाओं द्वारा कोरोना योद्धाओं के सम्मान में यह कार्य किया गया है। इससे पूर्व भी खुशी डे केयर सेंटर की महिलाओं ने उपायुक्त सोलन केसी चमन को जिला कोविड-19 फण्ड के लिए 16 हजार रुपये का चैक भेंट किया था। 

डे केयर सेंटर खुशी ऐसा पहला केंद्र है जो पूर्ण रूप से बुजुर्ग महिलाओं को समर्पित है। गत 05 वर्षों में इस केंद्र से सोलन की अनेक बुजुर्ग महिलाएं किसी न किसी रूप में जुड़ी रही हैं और यह केंद्र वरिष्ठ महिलाओं की समस्याओं को सुलझाने का मंच बनकर भी उभरा है।