खुशखबरी : अब श्रद्धालु घर बैठे ऑनलाइन कर सकेंगे माता रानी के दर्शन
यंगवार्ता न्यूज़ - भरवाई 24-03-2020
प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट कोरोना वायरस महामारी के चलते श्रद्धालुओं व अन्य लोगों के लिए चाहे बंद हो गए हों, लेकिन मंदिर ट्रस्ट चिंतपूर्णी ने श्रद्धालुओं व सभी लोगों के घर बैठे ही माता रानी के लाइव दर्शन करने की व्यवस्था कर दी है।
चिंतपूर्णी माता रानी के भक्तों को पूरे देश भर में घर बैठे ही माता की पावन पिंडी के दर्शन करने को मिल सकेंगे।
मंदिर ट्रस्ट ने एक मंदिर गर्भ गृह में एक ब्रॉडकास्टिंग कैमरा व माइक लगा दिया है, जिसके जरिए श्रद्धालुओं को सुबह से शाम तक माता चिंतपूर्णी के लाइव दर्शन करने को मिलेंगे। श्रद्धालुओं को यह सुविधा यू-ट्यूब पर जाकर सर्च में माता चिंतपूर्णी लिखकर अपने आप मिल जाएगी।
इसके साथ ही मंदिर की वेबसाइट पर जाकर पर माता रानी के लाइव दर्शन कर सकेंगे। मंदिर ट्रस्ट इस सुविधा पर करीब दो लाख रुपए खर्च किए हैं।
ट्रस्ट की तरफ भक्तों को माता रानी के दर्शनों की सुविधा लाइव करवाने पर लोगों ने प्रशंसनीय व सराहनीय कदम बताया है। बताते चलें कि कोरोना वायरस के चलते मंदिर के कपाट बंद करने के बाद माता रानी के भक्त दर्शनों को तरस गए हैं।
हालांकि पुजारी वर्ग कई श्रद्धालुओं को अपने मोबाइल के जरिए लाइव दर्शन करवा भी रहे हैं, लेकिन फिर भी लाखों की संख्या में कई भक्त मंदिर बंद होने के बाद ट्रस्ट द्वारा इस तरह की व्यवस्था से काफी खुश हैं।
मंदिर न्यास के एसडीओ आरके जसवाल ने इस बारे बताया कि चिंतपूर्णी माता रानी के लाइव दर्शन करवाने को लेकर प्रशासन पिछले काफी समय से काम कर रहा था कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि जो लोग मां के दरबार नहीं पहुंच पाते हैं,
उनको घर बैठे ही माता रानी की पावन पिंडी के लाइव दर्शन करने को मिल जाएं। ऐसी लाइव व्यवस्था यू-ट्यूब के जरिए मंदिर ट्रस्ट चिंतपूर्णी ने शुरू कर दी है।