गुम्मा स्कूल के बच्चों ने सीखे फस्र्ट एड के नुस्खे
समग्र शिक्षा अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मा बसंतपुर की तीन छात्राओं को सिविल अस्पताल सुन्नी में ऑन जाॅब ट्रेनिग करवाई गई
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-02-2023
समग्र शिक्षा अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मा बसंतपुर की तीन छात्राओं को सिविल अस्पताल सुन्नी में ऑन जाॅब ट्रेनिग करवाई गई। इस दौरान छात्राओं द्वारा प्राथमिक उपचार, पटटी करना, ब्लड प्रेशर चैक करना तथा टीकाकरण इत्यादि बारे में जानकारी हासिल की।
बीएमओ सुन्नी डाॅ अर्चिता शर्मा ने बताया कि गुम्मा स्कूल से आई तीन छात्राओं का अस्पताल की ओपीडी, वार्ड, लैब अनुभाग, एक्सरे, ड्रेसिंग रूम, औषधालय इत्यादि बारे बेसिक जानकारी दी गई।
शिविर में छात्राओं को विभिन्न रोगों के लक्षण तथा उपाय बारे भी जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त बच्चों को कोरोना संक्रमण व बचाव बारे भी विस्तार से जानकारी दी गई।
बीएमओ ने बताया कि स्कूली बच्चों के समय समय पर ऐसे प्रशिक्षण दिए जाने अत्यंत आवश्यक है ताकि बच्चे अपने परिवार में किसी भी विपति के दौरान प्राथमिक उपचार इत्यादि सेवाएं मौके पर प्रदान कर सके।
स्कूल की हैल्थ केयर अध्यापिका ममता शर्मा ने बताया कि स्कूल के 9वी से 12वी कक्षा के बच्चों को प्रधानाचार्य राहुल शर्मा के निर्देशानुसार समय समय पर इंडस्ट्रीयल दौरा करवाया जाता है।
ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। इस मौके पर एसएमओ डाॅ पारूल ने छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । इस मौके पर वार्ड सिस्टर सुभद्रा और शशि बाला शर्मा सहित अस्पताल के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।