हिमाचल प्रदेश के कई भागों में तीन दिनों तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान 

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में तीन दिनों मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 18 से 20 अक्तूबर तक प्रदेश के कई भागों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में तीन दिनों तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      18-10-2022

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में तीन दिनों मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 18 से 20 अक्तूबर तक प्रदेश के कई भागों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है।

21 अक्तूबर से प्रदेश के सभी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। उधर, मंगलवार को लाहौल-स्पीति जिले की चंद्रा घाटी में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हुई। जिले की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है।

कोकसर में भी बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। घाटी में अचानक मौसम के करवट बदलने से ठंडक बढ़ गई है।  शिमला में न्यूनतम तापमान 11.3, सुंदरनगर 11.8, भुंतर 11.0, कल्पा 3.5, धर्मशाला 15.2, ऊना 14.6, नाहन 16.1, केलांग में 0.4, पालमपुर 12.5, सोलन 10.3, मनाली 7.0, कांगड़ा 15.3, मंडी 13.3, बिलासपुर 15.5, हमीरपुर 14.3, चंबा 13.0, डलहौजी 10.9, जुब्बड़हट्टी 13.6 , कुफरी 9.2, रिकांगपिओ 6.9 और सराहन में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।