जूडो प्रतियोगिता में हमीरपुर की स्वाति और कुल्लू के रजत ने झटका स्वर्ण पदक
ठाकुर जगदेव चंद स्मारक राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर टीहरा में अंतर महाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 18-10-2022
ठाकुर जगदेव चंद स्मारक राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर टीहरा में अंतर महाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजायब सिंह बन्याल ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद में समर्पण के साथ रहने वाले खिलाड़ी देश के लिए विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।
अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश भर से 24 महाविद्यालयों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय की पीटीए कमेटी के अध्यक्ष शशि पाल, उपाध्यक्ष प्रकाश सडय़ाल भी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव प्रो. संदीप शर्मा ने बताया कि पहले दिन के मुकाबलों में 78 किलोग्राम वर्ग में हमीरपुर महाविद्यालय की स्वाति ने स्वर्ण पदक, सुंदरनगर की आंचल ने रजत पदक और गौतम कॉलेज हमीरपुर की मीनू और ऊना कॉलेज की अमनजोत कौर ने कांस्य पदक हासिल किया।
78 किलोग्राम से नीचेे के वर्ग में कैटेगरी में प्रिया चंदेल ऊना ने स्वर्ण, वंशिका सोलन ने रजत, जबकि गुलशन सुंदरनगर और रानी राजकीय महाविद्यालय पालमपुर ने कांस्य पदक प्राप्त किये।
पुरुष वर्ग में 100 प्लस भार वर्ग में रजत कुल्लू ने स्वर्ण, पंकज हमीरपुर ने रजत और राहुल भटोली और अरविंद संजौली महाविद्यालय ने कांस्य पदक प्राप्त किये। इस प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा करेंगी।