" न्यू लक्ष्य अकादमी" की खास पेशकश : अग्निवीर’ की लिखित परीक्षा में नहीं मिली कामयाबी तो रिफंड होगी फीस 

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन शहर में प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं की तैयारी के कोचिंग संस्थान ‘न्यू लक्ष्य अकादमी’ लंबे अरसे से अलग-अलग प्रयोग करती आ रही है। इसी क्रम में अब अकादमी ने एक खास तरह की पेशकश

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     18-10-2022

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन शहर में प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं की तैयारी के कोचिंग संस्थान ‘न्यू लक्ष्य अकादमी’ लंबे अरसे से अलग-अलग प्रयोग करती आ रही है। इसी क्रम में अब अकादमी ने एक खास तरह की पेशकश की है।

इसके मुताबिक यदि भारतीय सेना में अग्निवीर की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण नहीं होती है तो कोचिंग लेने वाले स्टूडेंट्स को 100 फीसदी फीस रिफंड कर दी जाएगी। इससे ये बात जाहिर होती है कि अकादमी के प्रबंधन को खुद पर इतना आत्मविश्वास है कि कोचिंग लेने वाले अधिकतर छात्र सफल होंगे।

अकादमी ने 1 नवंबर से शुरू होने वाले बैच की 20 सीटें भर ली हैं। केवल 80 स्टूडेंट्स को दाखिला दिया जाना हैै। दरअसल, अकादमी ने तैयारी के लिए एक खास माँडयूल भी तैयार किया है। इसके मुताबिक कोचिंग लेने वाले स्टूडेंट्स के 60 प्रैक्टिस टैस्ट होंगे। 10 ओपन टैस्ट में वो स्टूडेंट्स भी हिस्सा ले सकते हैं, जो संस्थान में कोचिंग ग्रहण नहीं कर रहे हैं।

प्रबंधन का ये भी कहना है कि अगर स्टूडेंट फीस रिफंड का विकल्प नहीं लेना चाहता तो वो सामान्य कोर्स में भी दाखिला ले सकता है।अग्निवीरों की भर्ती के लिए सेना द्वारा शारीरिक परीक्षा ली जा चुकी है। इसमें चयनित युवाओं को लिखित परीक्षा में हिस्सा लेना है। 

अकादमी प्रबंधन का कहना है कि अग्निवीर बैच में दाखिला लेने के लिए मोबाइल नंबर 88946-04975 व 86279-40080 पर संपर्क किया जा सकता है।
बता दें कि  न्यू लक्ष्य अकादमी द्वारा हाल ही में हुई पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में भी शानदार परिणाम दिए गए थे। इस दौरान भी कोचिंग को लेकर नए प्रयोग सफल हुए थे।