कोटडी व्यास स्कूल की दो छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन 

पांवटा साहिब विकासखंड की पंचायत कोटडी व्यास के शहीद कमल कांत मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटडी व्यास की दो छात्राओं का u-19 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हैंडबॉल और टेबल टेनिस के लिए हुआ

कोटडी व्यास स्कूल की दो छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     18-10-2022

पांवटा साहिब विकासखंड की पंचायत कोटडी व्यास के शहीद कमल कांत मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटडी व्यास की दो छात्राओं का u-19 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हैंडबॉल और टेबल टेनिस के लिए हुआ है स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा स्नेहा हैंडबॉल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट हुई है। 

वही प्लस वन की रूबी टेबल टेनिस में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट हुई है जिला स्तरीय प्रतियोगिता पिछले माह दादाहु में संपन्न हुई। जिसमें इन खिलाड़ी छात्राओं ने बढ़िया प्रदर्शन के बलबूते पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हैंडबॉल और टेबल टेनिस टीम में जगह बनाई। 

यह खिलाड़ी छात्राओं का राज्य स्तरीय कोचिंग कैंप टेबल टेनिस का गर्ल्स स्कूल पांवटा साहिब में चल15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चला वही स्नेहा हैंडबाल का कैंप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरुवाला में चला। 

इसके पश्चात 19 से 22 अक्टूबर दोनों खिलाड़ी राज्य स्तरीयप्रतियोगिता में जोकि  नालागढ़ जिला सोलन में हैंडबॉल प्रतियोगिता में स्नेहा भाग लेगी वहीं रूबी टेबल टेनिस प्रतियोगिता में बिलासपुर में जिला सिरमोर का प्रतिनिधित्व करेगी। 

इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य अजय शर्मा उप प्रधानाचार्य रचना धवन लेक्चरर चतर,नीलम अध्यापक गण  अमृत जी,मोहन, राकेश, सिंगटा,ज्योति चौधरी, एसएमसी अध्यक्ष मानसिंह एसएमसी अध्यक्ष विद्या देवी प्राइमरी पंचायत प्रधान सुरेश कुमार उप प्रधान अनिल कुमार ने  इन दोनों खिलाड़ी छात्राओं को बधाई व आशीर्वाद दिया। 

इस उपलब्धि पर व्यास पंचायत में खुशी का माहौल है व सभी ग्राम वासियों ने इन बच्चों को व इनके पैरंट्स को प्रधानाचार्य श्री अजय शर्मा जी smc कमेटी को व पूरे स्टाफ को बधाई दी है व इन खिलाड़ी छात्राओं  को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए आशीर्वाद दिया।