गुरु की नगरी की सुंदरता को लगा  ग्रहण,  गन्दी नालियां बीमारियों को दे रही न्यौता  

गुरु की नगरी की सुंदरता को लगा  ग्रहण,  गन्दी नालियां बीमारियों को दे रही न्यौता  

कई बार मुद्दा उठाने पर भी समस्या का समाधान नहीं, लोगों को हो रही परेशानी 

प्रीति चौहान - पांवटा साहिब   18-04-2021

एक ओर जहां गुरु की नगरी अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है। वहीं दूसरी तरफ गन्दगी मे लिप्त नालियां, खड्डे ओर कूड़े के ढेर इसकी सुंदरता को ग्रहण लगाने मे लगे हैं।

एक नही बल्कि कई जगह गन्दी नालियां ओर गन्दगी के ढेर लगे  हुए है, जोकि  वभिन्न बीमारियों को फैलाने का कारण बन सकते है।  इस विषय मे कई बार प्रशासन को अवगत भी करवाया गया लेकिन समस्या को समाधान नहीं हो पाया। प्रशासन मूकदर्शक बनकर रह गया है।

हैरत की बात है कि पांवटा साहिब के मुख्य बाजार मे भी गन्दगी के ढेर लगे हुए हैं। जहां से प्रतिदिन कई लोग होकर गुजरते हैं। यही नहीं बल्कि गन्दगी का आलम इतना बढ़ गया है कि इसकी बदबू लोगों के लिए ज़हर बन गयी है।

वहीं बात की जाए यदि नगर परिषद की तो प्रतिदिन सब यहीं से होकर गुजरते है, परन्तु किसी को इसकी भनक तक नही हैं। अब देखना ये होगा कि हमारे द्वारा खबर लगने के बाद प्रशासन और नगर परिषद हरकत मे आता है या समस्या जस की तस बनी रहेगी।