गुरुद्वारा टोका साहिब प्रबंधक कमेटी विवाद, डीसी ने एसडीएम नाहन से मांगी रिपोर्ट
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 13-07-2021
ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री टोका साहिब में प्रबंधक कमेटी को लेकर उपजे विवाद से आज कमेटी सदस्यों ने डीसी सिरमौर को अवगत करवाया हैं।
सदस्यों ने डीसी को सौपें ज्ञापन में नमामले में उचित करवाई करने और कमेटी का शेष रहता कार्यकाल पूरा करवाने की मांग की हैं।
ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री टोका साहिब प्रबधक कमेटी प्रधान महेंद्र सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को लेकर उपजे विवाद से डीसी सिरमौर को अवगत करवाया गया है
उन्होंने बताया कि यहां एक अन्य कमेटी बनाकर गुरुद्वारे पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जो सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि सारे मामले से डीसी सिरमोर को अवगत करवाते हुए उचित कार्रवाई की गुहार लगाई गई है ताकि वर्तमान में कार्य कर रही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी शेष कार्यकाल को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा कर सके।
उन्होंने बताया कि उनकी कमेटी का चुनाव एक साल पहले प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद हुआ था जिसका कार्यकाल 3 साल का हैं।
उनकी कमेटी का कार्यकाल अभी 2 साल ओर रहता हैं लेकिन कमेटी के कुछ लोग नई कमेटी का गठन बिना सदस्यों की सहमती के कर रहे है जो सही नही हैं।
उन्होंने इस बारे एक लिखित शिकायत आज डीसी सिरमौर को सौंपी हैं। उधर इस मामले में डीसी सिरमौर ने एसडीएम नाहन को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए है।