सिरमौर में भारी बारिश से लोक निर्माण विभाग को करोड़ों का नुकसान

सिरमौर में भारी बारिश से लोक निर्माण विभाग को करोड़ों का नुकसान

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   13-07-2021

सिरमौर जिला में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश से करोड़ों का नुकसान हुआ है वही बारिश के कारण कई स्थानों पर जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हुआ है।

मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने कहा कि सिरमौर जिला में बारिश के कारण अभी तक लोक निर्माण विभाग को करीब 6 करोड़ रूपए का नुकसान पहुंचा है। 

वहीं जल शक्ति विभाग की भी कई जल परियोजनाएं क्षतिग्रस्त हुई है जिससे जल शक्ति विभाग को भी करीबन 5 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है डीसी ने कहा कि बारिश के कारण कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए थे। 

जिनमें से अधिकतर सड़क मार्ग बहाल कर दिए गए है और कुछ मार्गों को बहाल किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जिला भर में 31 जेसीबी मशीनें सड़कों की बहाली के लिए लगाई गई है।

डीसी ने कहा कि सिरमौर जिला प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि बारिश के दौरान नदी नालों के इर्द-गिर्द ना जाए वहीं उन्होंने यह भी कहा कि पावटा क्षेत्र में टापू पर फंसे गुर्जर परिवार को भी सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।