गिरिपार को मिलेगा जनजातीय का दर्जा सीएम ने सिरमौर कल्याण को दिया आश्वासन
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 05-04-2021
सिरमौर कल्याण मंच सोलन ने सिरमौरी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सिरमौर को जनजातीय दर्जा मिले इसके लिए भाजपा सरकार ईमानदार प्रयास कर रही है।
इससे सिरमौर के लाखों लोगों का विकास होगा। उन्होंने सोलन में सिरमौर कल्याण मंच की ओर से किए जा रहे संस्कृति के संरक्षण की भी प्रशंसा की। इस मौके पर चूड़ेश्वर सांस्कृतिक राजगढ़ के कार्यक्रम की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं भी स्टेज आर्टिस्ट रहा हूं।
कॉलेज के समय में वाद-विवाद, ड्रामा और नाटी में भाग लेता रहा हूं। सिरमौर कल्याण मंच की एक सूत्री भवन निर्माण के लिए धनराशि की मांग पर उन्होंने कहा कि अभी चुनाव अचार संहिता है। सोलन में जब अन्य संस्थाओं के भवन है तो सिरमौर कल्याण मंच का भी अपना भवन होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने हरसंभव आर्थिक मदद का भी भरोसा दिलाया।
इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि नाटी को जनजातीय दर्जा दिलाने का मामला वह पूर्व गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष उठा चुके हैं। इस दिशा में प्रयास जारी है। उन्होंने भी सोलन में सिरमौर कल्याण मंच के भवन के लिए आर्थिक मदद देने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर सिरमौर कल्याण मंच के प्रधान बलदेव चौहान वरिष्ठ उपप्रधान पद्म पुंडीर व प्रदीप ममगाई, महासचिव डा. रामगोपाल शर्मा ने मुख्यातिथि को सिरमौरी लोइया, टोपी और डांगरा भेंट किया। मुख्यमंत्री ने पूरे कार्यक्रम के दौरान लोइया पहना रखा। मंच के प्रधान बलदेव चौहान ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया और मांग पत्र भी दिया।
नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि सोलन के विकास में सिरमौर का अहम योगदान है। आधे सिरमौर की सोलन मुख्य बाजार है। यहां वह अपना कृषि उत्पाद बेचते हैं। उन्होंने कहा कि यहां सिरमौर कल्याण मंच का अपना भवन होना चाहिए ताकि सिरमौर से आने वाले लोगों को आश्रय मिल सकें।
डा. केएल सहगल की किताब का किया विमोचन प्रदेश के प्रसिद्ध गायक कलाकार व लेखक डॉ. केएल सहगल की किताब का विमोचन इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिरमौर के जाने-माने लोकगायक, संगीतकार, रचनाकार की पुस्तक गीत मेरी माटी रे का विमोचन किया।