ग्रांफू स्की ढलान पर 26 मार्च से शुरू होगी राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता : डॉ. मारकंडा   

ग्रांफू स्की ढलान पर 26 मार्च से शुरू होगी राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता : डॉ. मारकंडा   
यंगवार्ता न्यूज़ - मनाली 22-03-2021
 

अटल टनल रोहतांग की सौगात के बाद पहली बार 26 से 28 मार्च तक कोकसर के समीप एशिया की दूसरी सबसे ऊंची ग्रांफू स्की ढलान पर स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग की राष्ट्रीय चैंपियनशिप शुरू होगी।  लाहौल-स्पीति प्रशासन व हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन इसकी तैयारी में जुट गई है।

प्रतियोगिता में सात राज्यों सहित आर्मी और आईटीबीपी के खिलाड़ी भी भाग लेंगे। तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने बताया कि शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार गंभीर है।

विश्व की दूसरी सबसे ऊंची ग्रांफू की स्की ढलान को विकसित किया जाएगा। स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया व हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के सहयोग से नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप करवाई जा रही है। स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के महासचिव रूप चंद नेगी ने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतरीन मंच देने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिमाचल विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर ठाकुर ने कहा कि सभी पदाधिकारी नेशनल चैंपियनशिप को सफल बनाने में जुट गए हैं। इस बार भी अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली का उन्हें हर सहयोग मिल रहा है।

लुदर ने कहा कि 26 से 28 मार्च तक लाहौल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाली टीमें 25 मार्च को मनाली पहुंच जाएंगी।