यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 22-03-2021
केंद्र सरकार द्वारा पहली अप्रैल से लागू की जा रही नई टैक्स पॉलिसी के विरोध में सोमवार को जय बाबा थड़ा मुड़ा टैक्सी ऑपरेटर यूनियन कंडाघाट ने हड़ताल की गई। इस हड़ताल के चलते कंडाघाट में सोमवार को टैक्सी चालकों के वाहनों के पहिये थम गए।
सोमवार सुबह प्रधान अशोक की अगुवाई में चालक टैक्सी स्टैंड पर खड़े हो गए थे। इस दौरान सभी ने नई टैक्स पॉलिसी कड़ा विरोध किया। इस दौरान टैक्सी चालकों द्वारा शिमला से सोलन व सोलन से शिमला जा रही सभी टैक्सियों को कंडाघाट में रोका। उधर हमीरपुर जिला के भोटा में राधा स्वामी चौक में सोमवार को जिला ग्यारह टैक्सी यूनियन सदस्यों व प्रधानों ने नई पॉलिसी को लेकर सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोला।
इस मौके पर भोटा टैक्सी यूनियन के प्रधान दीपक चौहान, बड़सर टैक्सी यूनियन के प्रधान राकेश कुमार, सलोनी टैक्सी यूनियन के प्रधान प्रदीप कुमार का कहना है कि नई पॉलिसी में नेशनल परमिट की वैद्यता 12 साल थी, अब घटाकर आठ साल कर दी। टैक्स भी करीब 25 हजार बन रहा है, जो साल का इकट्ठा जमा करवाना है। इसका सभी यूनियनें विरोध करती हैं।