पुलिस में बेहतरीन कार्य के लिए कल्याण चौहान को मिला पुलिस उत्कृष्ट सेवा पदक
यंगवार्ता न्यूज़ - बीबीएन 16-05-2020
पुलिस महकमे में वर्ष 2019 में अपने बेहतरीन कार्य के लिए डीआईजी क्राइम बिमल गुप्ता व एसपी इंटेलिजेंस संदीप भारद्वाज समेत कई पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क प्रदान करने का एलान किया है।
डिस्क के लिए पात्रों के चयन के लिए गठित कमेटी की सिफारिश के बाद शुक्रवार को इसके आदेश जारी हो गए। इसी कड़ी में बद्दी पुलिस की साइबर सेल में तैनात एएसआई कल्याण चौहान को बेहतरीन सेवाओं के लिए पुलिस उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा गया है।
डीजीपी हिमाचल प्रदेश ने हिमाचल पुलिस में तैनात कई अधिकारियों व कर्मचारियों को विभिन्न सेवाओं के लिए सम्मानित किया है जिनमें बद्दी में तैनात एएसआई कल्याण चौहान को बेहतरीन सेवाओं के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया है।
कल्याण चौहान ने वर्ष 2019 में सबसे ज्यादा ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों का पर्दाफाश किया है , जिसके लिए उन्हें यह अवार्ड दिया गया है। मूलरूप से सिरमोर जिला के शिलाई क्षेत्र के रहने वाले कल्याण चौहान लंबे अरसे से पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे है।
इन्होंने एनडीपीएस , साइबर क्राइम ,चोरी स्नैचिंग डकैती आदि के कई मामलों को सॉल्व करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।