ग्रांफू-समदो मार्ग गिरी विशाल चट्टानें , बड़े वाहनों के लिए सड़क बंद

ग्रांफू-समदो मार्ग गिरी विशाल चट्टानें , बड़े वाहनों के लिए सड़क बंद

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 14-06-2020

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग ग्रांफू-समदो शुक्रवार को छतड़ू और डोहरानी के बीच बड़ी चट्टानें गिरने से बंद हो गया है। सड़क को अभी तक बहाल नहीं किया जा सका है। हालांकि, बड़ी चट्टान गिरने के बावजूद यहां से छोटे वाहनों को जान जोखिम में डालकर निकाला जा रहा है।

बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। बीआरओ से समदो ग्रांफू मार्ग छीनने के बाद करीब 20 किलोमीटर से बर्फ हटाने का काम शेष रह गया था। इसे लोनिवि की काजा टीम ने बीते दिनों पूरा कर दिया। देर शाम को छतड़ू और डोहरानी के बीच बड़ी चट्टान गिरने से ग्रांफू-समदो मार्ग अवरुद्ध हो गया।

सूचना मिलते ही लोनिवि काजा की छोटादड़ा स्थित मशीन को छतड़ू के लिए रवाना किया गया। स्थिति का जायजा लेने लोक निर्माण विभाग कोकसर की टीम भी मौके पर पहुंची। सड़क के बीच पड़ी बड़ी चट्टान को तोड़ने के लिए रविवार को कंप्रेशर को मौके पर पहुंचाया गया।

उधर, लोनिवि के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता बीसी नेगी ने कहा कि ग्रांफू-काजा मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना मिलते ही उपमंडल कोकसर की टीम बड़ी चट्टान को तोड़ने के लिए भेजी गई है। टीम ब्लास्टिंग से सोमवार को चट्टान तोड़कर मार्ग को बहाल करेगी।

उधर, काजा में तैनात एसडीओ टशी ज्ञामजो ने कहा कि सड़क में पड़ी चट्टान को ब्लास्ट कर तोड़ा जाएगा। कहा कि सोमवार दोपहर बाद सड़क बहाल कर यातायात सुचारु किया जाएगा।