गरीब कल्याण अन्न योजना के चौथे चरण का केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने शिमला से किया शुभारंभ
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के चौथे चरण का शुभारंभ शिमला से केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने किया.....
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-09-2021
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के चौथे चरण का शुभारंभ शिमला से केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने किया, जिसका सीधा प्रसारण नोहराधार में भी एलईडी स्क्रीन में उपभक्तो ने देखा।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों को राशन के बैग भी वितरित किए गए तथा इस योजना से मिलने वाले लाभ को इन लाभर्थियों को बताया।
इस मौके पर सैंकड़ो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभर्थियों ने भाग लिया व केंद्रीय मंत्री का संवाद को सुना, वहीं जवाली विधानसभा क्षेत्र के भनेई के शिव शंकर पैलेस में भी ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों, भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के वर्चुअल संवाद को ज्वाली भाजपा मंडल व स्थानीय लोगों ने एलईडी के माध्यम से लाईव देखा।
उधर, नगरी में भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संवाद किया। सबसे पहले जिला कांगड़ा के लाभार्थियों से संवाद शुरू किया कार्यक्रम में लाभार्थियों से सरकारी योजनाओं के लाभ हानि पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर तीस 30 लाभार्थियों को राशन बांटा गया। डांडा पंचायत में महिला मोर्चा पांवटा साहिब सिरमौर द्वारा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही उज्ज्वला योजना ग्रहणी योजना के लाभार्थियों से संवाद किया। इस दौरान महिलाओं को जागरूक भी किया।