गरीब परिवार के लिए मसीहा बने राजकुमार सूद , मुहैया करवाया राशन

गरीब परिवार के लिए मसीहा बने राजकुमार सूद , मुहैया करवाया राशन

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़   27-March-2020

कोरोना वायरस को लेकर लगे कर्फ्यू के कारण कई लोगो को खाने के भी लाले पड़ गये है।

राजगढ़ के ग्राम कोट ढांगर के वीरेंद्र कुमार भी उन लोगो में से है जिनके पास खाने की कोइ व्यवस्था नही है और पिछले दो दिन पहले पूरा राशन समाप्त हो चूका है , लेकिन साईं को-ओपरेटिव सोसाइटी राजगढ़ के चेयरमैन राजकुमार सूद इस घड़ी में उनके लिए मसीहा बन कर आये और उनके घर जाकर शुक्रवार को आवश्यक राशन मुहैया करवाया।

राजकुमार सूद ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस परिवार के हालात के वारे में पता चला तो उनकी सहायता करने का निर्णय किया।

उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले ही सूचना जारी की है कि इस दौरान पूरे जिला सिरमौर में किसी भे घर में अगर राशन या राशन के लिए पैसे नही है तो उनसे उनके मोबाईल न० 94182 88725 पर सम्पर्क कर सकते है।

इस संकट की घड़ी में उनकी संस्था जरुरतमंद लोगो की सहायता अवश्य करेगी।

गौर रहे कि वीरेंद्र कुमार की पत्नी की दोनों किडनियां खराब हो चुकी है और वह डाईलिसिस पर है। उनकी बेटी भी दिव्यांग है और वीरेंद्र मजदूरी कर के अपना व् परिवार का पालन पोषण कर रहे है।

कर्फ्यू के बाद उनके पास कोइ काम नही है और पत्नी का इलाज करवाना तो दूर खाने के भी लाले पड़ चुके है। ऐसे में साईं को -ओपरेटिव सोसाइटी राजगढ़ के चेयरमैन राजकुमार सूद ने उनकी सहायता करके मानवता का धर्म निभाया है।

उन्होंने कहा कि वह आगे भी उनके पत्नी के इलाज में भी यथासम्भ सहयोग देंगे। उन्होंने अन्य लोगो से भी इस परिवार की सहयाता करने का आह्वान किया।