गर्भवती पत्नी के नाम पास बनाकर , बाहरी राज्य से घर पहुंचा दंपती, आशा वर्कर ने रिकॉर्ड मांगा तो मुकर गया

गर्भवती पत्नी के नाम पास बनाकर , बाहरी राज्य से घर पहुंचा दंपती, आशा वर्कर ने रिकॉर्ड मांगा तो मुकर गया

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 22-05-2020

उपमंडल में एक व्यक्ति पत्नी समेत बाहरी राज्य से गलत जानकारी देकर घर पहुंच गया। पता चलने पर कर्मचारी उसके घर पहुंचे तो वह जानकारी नहीं दे पाया। व्यक्ति गत माह पत्नी सहित बाहरी राज्य से लौटा था। इन्हें लाने के लिए वाहन यहीं से गया था।

इसकी स्वीकृति उपायुक्त कार्यालय से ली गई थी। यह स्वीकृति चार दिन के लिए थी। स्वीकृति लेने वाले ने घर आने का कारण पत्नी का गर्भवती होना बताया था। जब ये लोग घर पहुंचे तो पंचायत में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी उसके घर पहुंचे।

उन्होंने अन्य जानकारी सहित यह भी पूछा कि यदि उसकी पत्नी गर्भवती है तो उसका हेल्थ कार्ड बनवाना नियमानुसार आवश्यक है, लेकिन युवक आनाकानी करने लगा। पता चला है कि उसने घर आने के लिए गलत जानकारी दी थी।

नियमानुसार किसी भी गर्भवती महिला का पंजीकरण क्षेत्र की आशा वर्कर तथा हेल्थ वर्कर की ओर से आवश्यक तौर पर करवाया जाता है। इसकी रिपोर्ट विभाग को भेजी जाती है।

युवक ने सोशल मीडिया पर उसे घर तक पहुंचाने के लिए एक बड़े नेता का आभार जताया था, उसके बाद ही यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना। हालांकि, इस बारे में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। एक अधिकारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।