ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय का किया घेराव जानिए वजह......

ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय का किया घेराव जानिए वजह......

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू    19-08-2020

 कुल्लू जिला मुख्यालय में पिछले डेढ साल के कार्यकाल में पहली बार एसपी कुल्लू गौरव सिंह के कार्यकाल में एसपी ऑफिस का घेराब ग्रामीणों ने किया। जिसमें दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों व जन प्रतिनिधियों ने एसपी कुल्लू ऑफिस के गेट पर घरना प्रदर्शन् किया।

जानकारी के मुताविक मामला एक फौजी जवान के घर लौटने के बाद क्वारंटाइन में रखा जिसके बाद  फौजी जवान की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद घर भेजा जहां पर ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस में आए फौजी जवान को घर में आईसोलेशन करने पर भड़क गए। जिसके बाद फौजी जवान को कोविड -19 आईसोलेशन सेंटर में ईलाज के लिए लाया। 

इस दौरान काईस पंचायत प्रधान ने सोशल मीडिया में प्रदेश सरकार व प्रशासन के खिलाफ इस मामले को लेकर कई सवाल उठाए थे। जिसके बाद पुलिस ने पूर्व पंचायत प्रधान को बार बार पुछताछ के बुलाने पर पुलिस के द्वारा पंचायत प्रधान पर वीडियों को डिलीट करने का दवाब बनाया गया। 

इसके बाद बार बार थाने व एसपी ऑफिस बुलाने पर पंचायत प्रतिनिधियों व जन प्रतिनिधियों का दल एसपी कुल्लू से मिला। इस दौरान एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने पंचायत प्रतिनिधि के साथ अभद्र व्यवहार किया। 

जिसके बाद पंचायत प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधियों व ग्र्रामीणों ने एसपी के गेट पर एसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस कर्मचारियों ने धरने पर बैठे लोगों को धरना खत्म करने का आग्रह किया गया लेकिन पंचायत प्रतिनिधि जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने एसपी कुल्लू को माफी मांगने पर अड़े रहे। 

इस दौरान पुलिस ने दर्जनों लोगों के नाम लिखें और इस दारौन स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भी धरने पर पहुंचे जहां पर उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहाकि सरकार प्रशासन के पास कोविड- 19 को लेकर इंतजाम चर्ममरा गए है। 

ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों ने कोरोना में बखूबी काम किया है और ऐसे में सभी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार नहीं सहेगे।उन्होंने कहाकि यूपी बिहार का कल्चर कुल्लू में नहीं चलेगा और अधिकारी चुने हुए नुमांयदों के साथ अभद्र व्यवहार न करें अन्याथ यहां पर बहुत बड़ा उन्होंने कहा कि एक फौजी जवान को घर वापिस आया तो वो अपने घर में रहना चाहता था लेकिन प्रशासन ने जबरदस्ती होटल में क्वारंटाइन किया।उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद घर भेज  दिया।

उन्होंने कहाकि सरकार के पास ऐसी नोटिफिकेशान है तो सरकार जाग जाएगे प्रशासन के पास ऐसी नोटिफिकेशन है तो हाथ खड़े कीजिए आप के वश में नहीं है जब कोरोना नहीं है तो अपने पास रख रहे है। 

कोरोना पॉजिटिव आने के बाद घर भेज रहे है इसको लेकर पंचायत प्रतिनिधि कुछ बात कह रहे है तो उस पर दवाब बनाया जा रहा है कि इस वीडियों को हटाए।उन्होंने कहाकि पंचायत घर के बाहर एबुलेंस में पॉजिटिव व्यक्ति को लाया तो ग्रामीणों ने रोष जताया है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन बाले की इनके पास कोविड-19 के ईलाज की व्यवस्था इंतजाम करने के लिए बजट स्थान नहीं है।उन्होंने कहाकि अरछड़ी पंचायत के प्रधान एसपी के पास गए कि पंचायत प्रधान को थाने बुलाया। 

उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन कुल्लू के 15 अगस्त में बिना कोरोना टेस्ट करवाए परेड में पहुंचे ।उन्होंने कहाकि सैंकड़ो व्यक्तियों को संक्रमण फैला रहे है उन्होंने कहाकि भाजपा के लोग कह रहे है कि हवन कर रहे कोरोना गो उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे है। 

पंचायत प्रतिनिधि को बार बार थाने में बुला रहे है और हमारे पंचायत प्रतिनिधि को गैट आऊट कह रहे है।उन्होंने कहा कि सीएमओ ऑफिस मे सुरक्षा के 13 लोग संक्रमित हुए और भाजपा के मंत्री विधायक संक्रमित हो रहे है। उन पर पुलिस प्रशासन क्यों कार्रवाई नहीं कर ररही है।