ग्लेशियर पर पैर फिसलने से श्रीखंड में घुमारवीं के श्रद्धालु की दर्दनाक मौत
उत्तर भारत की प्रसिद्ध श्रीखंड महादेव यात्रा पर आधिकारिक यात्रा से पूर्व चोरी छिपे गए बिलासपुर जिला के एक 22 वर्षीय युवक की मौत
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 05-07-2023
उत्तर भारत की प्रसिद्ध श्रीखंड महादेव यात्रा पर आधिकारिक यात्रा से पूर्व चोरी छिपे गए बिलासपुर जिला के एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल पुत्र ठाकुर दास गांव व डाकघर कोठी तहसील घुमारवीं के रूप में हुई है।
जानकारीअनुसार पार्वतीबाग से दो किलोमीटर पीछे श्रीखंड महादेव के दर्शन करने के पश्चात वापसी पर ग्लेशियर में फिसलने से 400 मीटर गहराई में गिरने से जख्मी हो गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को पार्वती बाग तक पहुंचाया।
पार्वती बाग से नेपाली मजदूरों की मदद से उसे कुनशा तक लाया गया। कुनशा से आगे रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए निरमंड अस्पताल भेज दिया है।
एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि श्रीखंड महादेव की यात्रा प्रशासनिक एवं आधिकारिक रूप से इस वर्ष सात जुलाई से प्रारंभ हो रही है, जो 20 जुलाई तक चलेगी।
उन्होंने इस यात्रा पर जाने वाले तमाम श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सरकार व श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट द्वारा तय तिथियों के दौरान ही इस यात्रा को करें। चोरी छिपे जाकर अपनी जान को जोखिम में न डालें। मृतक युवक घुमारवीं में उज्ज्वल टूअर एंड ट्रैवल नाम की एजेंसी चलाता था।