गोशाला में मां-बेटे का गला-सड़ा कंकाल मिलने से सनसनी 

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के तहत ग्राम पंचायत तुंग के गांव के बाहर सड़क किनारे एक गोशाला में 25 वर्षीय मां व एक वर्ष के बेटे का गला-सड़ा हुआ कंकाल मिलने से सनसनी

गोशाला में मां-बेटे का गला-सड़ा कंकाल मिलने से सनसनी 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी   22-05-2022

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के तहत ग्राम पंचायत तुंग के गांव के बाहर सड़क किनारे एक गोशाला में 25 वर्षीय मां व एक वर्ष के बेटे का गला-सड़ा हुआ कंकाल मिलने से सनसनी फेल गई है। पुलिस के अनुसार दोनों मां-बेटे का शव कम से कम 25 दिन पुराना है। दोनों के शव मंडी शहर से स्कोर सड़क पर ठोड में एक पशुशाला में मिले हैं। 

दोनों के शव काफी हद तक गल-सड़ चुके हैं और कंकाल का रूप ले चुके हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों कंकालों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पुलिस ने मृतक महिला की पहचान स्वाति देवी पत्नी ढांगू राम निवासी गांव तांदी, डाकघर नसलोह, पंचायत तुंग के रूप में हुई है, लेकिन उसका व उसके बेटे का कंकाल तुंग ग्राम पंचायत के गांव ठोड निवासी हिमाचली देवी की गोशाला में पड़ा हुआ मिला है। 

जानकारी के अनुसार स्वाति देवी की तांदी में दूसरी शादी इस वर्ष के फरवरी माह में ही हुई थी, जिसको अभी तक मात्र तीन माह का समय ही हुआ है और उसका एक वर्ष का बच्चा भी था। 

वहीं पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक महिला मानसिक रूप से बीमार थी। हालांकि इस मामले के पीछे क्या है और दोनों मां-बेटे की मौत कैसी हुई। यह सब पुलिस जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पाएगा।

पुष्टि करते हुए एएसपी अशीष शर्मा ने बताया कि मां-बेटे के गला-सड़ा कंकाल मिला है। इनकी मौत कैसी हुई और कैसे यह गोशाला में पहुंचे। पुलिस हर तरीके से जांच करने के बाद ही कुछ साफ बता पाएगी। कहा कि दोनों गले हुए कंकालों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। पुलिस आगामी जांच कर रही है।