चाइल्ड लाइन ने भिक्षा वृति से 9 बच्चों को किया रेस्क्यू
चाइल्ड लाइन को गुप्त जानकारी मिली थी कि कालीस्थान मंदिर में बच्चों द्वारा भीख मंगवाई जा रही है | टीम द्वारा सात बच्चे जिनकी उम्र 4 वर्ष से 13 वर्ष के बीच थी को पुलिस सहायता से रेस्क्यू
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 07-04-2022
चाइल्डलाइन सिरमौर टीम सदस्य रामलाल ,समन्वयक सुमित्रा शर्मा द्वारा HHG वीरेंदर चौकी गुनुघाट द्वारा एक कालिस्थान मंदिर नाहन में रेड डाली गयी
चाइल्ड लाइन को गुप्त जानकारी मिली थी कि कालीस्थान मंदिर में बच्चों द्वारा भीख मंगवाई जा रही है | टीम द्वारा सात बच्चे जिनकी उम्र 4 वर्ष से 13 वर्ष के बीच थी को पुलिस सहायता से रेस्क्यू किया गया |
इसके बाद टीम को दो बच्चे जिनकी उम्र 4 वर्ष और 10 वर्ष कि दो बालिकाओं को रेस्क्यू किया गया | उपरोक्त सभी बच्चों को जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया सभी बच्चों की काउंसलिंग कि गई तथा उनके अभिभावकों को भी सूचित किया | सभी बच्चों के माता –पिता तथा अभिभावक जिला बाल कल्याण समिति में पेश हुए तथा कोर्ट द्वारा उनको चेतावनी दी गई कि आप के बच्चे यदि भिक्षा वृति में पुन: पाए गए तो बच्चों को चाइल्ड केयर संसथान में भेजें जायेगें |
सभी बच्चों को उनके अभिभावकों और माता – पिता को सौंपा गया | बाल कल्याण समिति और चाइल्ड लाइन द्वारा सभी अभिभावकों को समझाया गया कि आप अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें | चाइल्ड लाइन सभी 9 बच्चों के स्कूलों का विजिट किया जाएगा तथा बच्चों की उपस्थिति और प्रोगरेस पर स्कूलों से लेगें तथा पुन: इनकी काउन्सलिंग करेगें |