कालका शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक पर तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन सेट का ट्रायल टला 

कालका शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक पर ट्रेन सेट का ट्रायल फिलहाल टल गया है। ट्रेन सेट में आई तकनीकी खराबी के कारण आरडीएसओ लखनऊ अब नए सिरे से ट्रायल का शेड्यूल जारी

कालका शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक पर तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन सेट का ट्रायल टला 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     18-02-2023

कालका शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक पर ट्रेन सेट का ट्रायल फिलहाल टल गया है। ट्रेन सेट में आई तकनीकी खराबी के कारण आरडीएसओ लखनऊ अब नए सिरे से ट्रायल का शेड्यूल जारी करेगा। 

फिलहाल ट्रेन सेट में आई खराबी को दुरुस्त करने के लिए आरसीएफ (रेल कोच फैक्टरी) चेन्नई से विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई है। गुरुवार को कालका से शिमला की ओर ट्रायल के लिए रवाना होने के बाद ट्रेन सेट में तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके कारण इसे वापस कालका ले जाना पड़ा।

कालका और शिमला के बीच चल रही रेल मोटर कार के स्थान पर ट्रेन सेट को चलाने की योजना है। रेल मोटर कार में जहां एक बार में 15 यात्री सफर कर पाते हैं वही ट्रेन सेट की क्षमता 60 यात्रियों की है। 

मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अंबाला मनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि ट्रेन सेट में आई तकनीकी खराबी को दुरुस्त किया जा रहा है, ठीक होने के बाद ही ट्रायल किए जा सकेंगे।