न्यूज़ एजेंसी - कराची 11-04-2022
पाकिस्तान की सियासत में उठापटक जारी है। एक तरफ देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शहबाज शरीफ के नाम की आज औपचारिक घोषणा होनी है, तो दूसरी तरफ इमरान खान के समर्थन में पाकिस्तान के कई शहरों में प्रदर्शन हो रहा है। इस्लामाबाद, कराची, पेशावर, मुल्तान, क्वेटा में विपक्ष के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी हुई है पाकिस्तान में घटे सियासी घटनाक्रम व अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ इमरान खान विदेशी साजिश का आरोप लगाते आए हैं।
इसके बाद रविवार रात को यहां ट्विटर पर 'इम्पोर्टेड सरकार मंजूर नहीं' ट्रेंड करता हुआ दिखाई दिया। प्रदर्शन के दौरान भी लोग इस तरह की तख्तियां लिए दिखाई दिए। पाकिस्तान में इमरान के समर्थन में चौकीदार चोर है के नारे लगे। खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लाल हवेली पर प्रदर्शन के दौरान यह नारे सुनाई दिए। इमरान के समर्थकों ने सेना को चौकीदार कहकर संबोधित किया।
इसके बाद पूर्व मंत्री शेख राशिद लोगों से सेना के खिलाफ नारेबाजी न करने की अपील करते नजर आए। द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएमएल-एन नेता शहबाज शरीफ के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रहा एक अधिकारी छुट्टी पर चला गया है। यह सब तब हुआ है जब शहबाज शरीफ का नए प्रधानमंत्री के रूप में औपचारिक ऐलान होना बाकी है।