चिट्टे की तस्करी कर रहा 28 वर्षीय युवक पुलिस गिरफ्त में 

चिट्टे की तस्करी कर रहा 28 वर्षीय युवक पुलिस गिरफ्त में 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू    03-09-2020

प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। वहीं पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। ताजे समाचार मुताबिक पुलिस की टीम ने मणिकर्ण घाटी के जरी में एक युवक के कब्जे से 15 ग्राम हेरोइन बरामद की है। 

बता दें कि प्रदेश के चार जिले शिमला, कुल्लू, मंडी और चंबा में युवा नशे की भयंकर चपेट में हैं। केंद्र के सर्वे में यह खुलासा हुआ है।  देशभर में 272 जिलों का सर्वे किया गया था। जिसमें कि हिमाचल से चार जिले इस लिस्ट में शामिल हैं। 

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वीरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक की पहचान मणिकर्ण घाटी के जरी के  28 वर्षीय वीरेंद्र शर्मा नँगोठी पंचायत के बराधा गांव के तौर पर हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद पूछताछ की जाएंगी।  

पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि जरी पुलिस की टीम ने छिंजरा के पास एक युवक के कब्जे से 15 ग्राम 40 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की है। उन्होंने कहा कि युवक को गिरफ्तार कर मामले में छानबीन की जा रही है।