चिट्टे की तस्करी कर रहे कॉलेज के 3 छात्र गिरफ्तार

चिट्टे की तस्करी कर रहे कॉलेज के 3 छात्र गिरफ्तार

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   16-04-2021

प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। वहीं पुलिस टीम ने तीन युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। मामला हिमाचल के शिमला के है।  

जानकारी के अनुसार शिमला की एसआईयू टीम ने हरियाणा रोडवेज और निजी बस में दबिश देकर तीन युवकों को 26.67 ग्राम चिट्टे के साथ धरा दबोचा है। 

आरोपियों की पहचान कार्तिक शर्मा (19) कंडाघाट, सोलन, पंकज चौहान (28) ठियोग और प्रिंस कुमार (25) सुन्नी निवासी के तौर पर हुई है। तीनों को अदालत में पेश किया जाएगा। 

एसआईयू टीम के प्रभारी अंबी लाल राणा के नेतृत्व में शोघी बैरियर पर नाका लगाया था। इसी बीच सोलन-शिमला रूट की निजी बस को तलाशी के लिए रोका गया और सीट नंबर 37 पर बैठे युवक के बैग की चेकिंग में 11.21 चिट्टा मिला। 

आरोपी कॉलेज छात्र है। इसके अलावा, तारादेवी क्षेत्र में सानु बंगला के पास हरियाणा रोडवेज की बस में तलाशी के दौरान पंकज से 12:50 ग्राम और प्रिंस से 3:14 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। 

इस कार्रवाई को आरक्षी जगेश्वर, ललित, भुवनेश, धीरज, सुनील और राहुल ने अंजाम दिया। पुष्टि करते हुए  एसपी मोहित चावला ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।