चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे में गाड़ियों पर गिरीं चट्टानें, दो लोगों की मौत, तीन घायल
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 14-08-2020
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी जिले के हणोगी माता मंदिर के पास पहाड़ी दरकने से दो गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल हैं।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब सवा पांच बजे हणोगी माता मंदिर के पास अचानक खड़ी गाड़ी के ऊपर पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने लगीं। एक टेंपो सामान की आपूर्ति लेकर पंजाब की तरफ जा रहा था।
इसी दौरान चालक व और एक अन्य व्यक्ति हणोगी माता मंदिर के पास रुके। इतने में पहाड़ी से पत्थरों का सैलाब आ गया। चालक बड़ी चट्टान के नीचे दब गया जिसका शव कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका।
मृतक की पहचान अमृतपाल पुत्र कलविंदर सिंह, होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई हैै। जबकि दूसरा व्यक्ति दूर खड़ा था जिस कारण उसे ज्यादा चोटें नहीं आईं। इसी दौरान मंडी की तरफ से आ रहा एक अन्य टेंपो भी इन पत्थरों की चपेट में आ गया।
जिसमें चालक गुरमुख सिंह पुत्र बिरवल सिंह गांव समरखुर्द तहसील बंगाणा जिला ऊना की मौके पर ही मौत हो गई है। यह टेंपो कुल्लू की तरफ जा रहा था। टेंपो में लिफ्ट लेकर दो अन्य लोग भी जा रहे थे, जो सुरक्षित हैं।
एसएचओ ओट ललित महंत ने घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि मंदिर को भी पत्थरों के गिरने से नुकसान पहुंचा है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और वाहनों की आवाजाही निगरानी में की जा रही है।
वहीं एसपी मंडी ने लोगों से बरसात के मौसम में हाईवे से आवाजाही करते समय सावधानी बरतने की अपील की है। उधर, मंडी शहर में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं।
कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया। लोगों ने जागकर रात बिताई। नाचन की दर्जनों पंचायतों में भारी बारिश से देर रात से बिजली गुल है।