चूड़ेश्वर सेवा समिति की केंद्रीय कमेटी को संगड़ाह इकाई ने दिया एक लाख का चेक 

चूड़ेश्वर सेवा समिति की केंद्रीय कमेटी को संगड़ाह इकाई ने दिया एक लाख का चेक 

यंगवार्ता न्यूज़ - श्रीरेणुकाजी   13-10-2020

चूड़ेश्वर सेवा समिति की संगड़ाह इकाई की बैठक रविवार को बीवीएन स्कूल परिसर में इकाई के अध्यक्ष तपेंद्र चौहान की मौजूदगी में संपन्न हुई। बैठक में पिछली कार्यवाही की समीक्षा करते हुए सेवा समिति में और अधिक सदस्यों को शामिल करने पर विचार किया गया।

समिति पदाधिकारियों ने यहां जारी बयान में कहा कि, चंदे का सदुपयोग किया जाता है तथा यह पैसा चूड़धार में साल भर लगने वाले लंगर व अन्य कार्यों पर खर्च किया जाता है। बैठक के दौरान केंद्रीय कमेटी के लेखापरीक्षक महेंद्र शर्मा द्वारा संगड़ाह इकाई का ऑडिट किया गया। पिछला हिसाब-किताब सही पाया गया।

संगड़ाह इकाई द्वारा एक लाख 1 हजार का चेक महेंद्र शर्मा को प्रदान किया गया। बैठक में समिति के महासचिव रामकृष्ण शर्मा के अलावा हिरा पाल शर्मा, उजागर सिंह कंठ, योगेंद्र कपिला, बाबूराम शर्मा, दुर्गा राम शर्मा व कपिल भारद्वाज आदि भी मौजूद रहे।