चिंता : प्रदेश में छूट के बाद चंबा, बिलासपुर और सोलन में बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ

चिंता : प्रदेश में छूट के बाद चंबा, बिलासपुर और सोलन में बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  11-07-2021

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है। जिला चंबा, बिलासपुर और सोलन में कोरोना के सक्रिय मामलों के ग्राफ में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चंबा जिले में 4 जुलाई को 206 सक्रिय मामले थे। अब यह आंकड़ा 300 के पास पहुंच गया है।

जिला बिलासपुर में 4 जुलाई को 83 मामले थे। अब यह बढ़कर 118 हो गए हैं। बिलासपुर में 4 जुलाई को 71 केस थे। अब सक्रिय मामलों की संख्या 138 हो गई है। सैंपलिंग कम होने के बावजूद कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। 

जिलों में एक्टिव मामले बढ़ने से सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जिला शिमला में कोरोना के मामले बढ़ने की संभावना है। दो दिन पहले जो एक्टिव मरीज 1307 पहुंच गए थे, वह अब 1335 हो गए हैं। यह आंकड़ा 10 जुलाई तक का है।

हिमाचल में सैलानियों की भीड़ उमड़ने, कोरोना नियमों का पालन न होने से मामले में इजाफा हो रहा है। राज्य में बीते 10 दिनों में 1,32,274 लोगों के सैंपल की जांच की गई। औसतन रोजाना 13 हजार के करीब सैंपल लिए जा रहे हैं।