चिंताजनक : खड्डों में अवैध खनन से गिरा भू-जल स्तर , योजनाओं के जल स्तर पर किए सर्वे मेंं सामने आई बात
जिला बिलासपुर की खड्डों में प्रतिबंध के बावजूद अवैज्ञानिक तरीके से लगातार किए जा रहे अवैध खनन की वजह से भू-जलस्तर पेयजल योजनाओं के पानी के लेवल से भी डेढ़ मीटर नीचे तक चला गया है। विभागीय अधिकारियों की टीम द्वारा किए गए सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है। पेयजल योजनाओं के अस्तित्व पर भविष्य में एक बड़ा संकट गहराने की संभावना के मद्देनजर जल शक्ति विभाग ने चेकडैम लगाकर जल स्रोतों के संवर्धन की कार्य
जिला बिलासपुर की खड्डों में प्रतिबंध के बावजूद अवैज्ञानिक तरीके से लगातार किए जा रहे अवैध खनन की वजह से भू-जलस्तर पेयजल योजनाओं के पानी के लेवल से भी डेढ़ मीटर नीचे तक चला गया है। विभागीय अधिकारियों की टीम द्वारा किए गए सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है। पेयजल योजनाओं के अस्तित्व पर भविष्य में एक बड़ा संकट गहराने की संभावना के मद्देनजर जल शक्ति विभाग ने चेकडैम लगाकर जल स्रोतों के संवर्धन की कार्य योजना तैयार की है। उपायुक्त की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय कमेटी की स्वीकृति के बाद यह प्रस्ताव राज्य स्तरीय कमेटी को प्रेषित किया गया है। उस ओर से अप्रूवल मिलने के बाद फंडिंग के लिए जल जीवन मिशन की मंजूरी को प्रस्ताव भेजा जाएगा। जिले में लंबे चौड़े दायरे में फैली सीर के अलावा शुक्र व सरहयाली सहित अन्य सहयोगी खड्डें हैं।