कोरोना वायरस : दशमेश रोटी बैंक ने नि:शुल्क बांटे मास्क व सैनाटाईजर
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 20-03-2020
दशमेश सेवा सोसायटी के तहत स्थापित किए गए दशमेश रोटी बैंक ने आज कोरोना वायरस को लेकर 500 से ज्यादा नि:शुल्क मास्क व सैनाटाईजर वितरित किए।
जहां देश में कोरोना वायरस के चलते मास्क व सैनाटाईजर की कीमतों में एक दम उछाल आया है।
वहीं जिला मुख्यालय नाहन व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में जहां दशमेश सेवा सोसायटी के सदस्य लोगों को जागरूक कर रहे है। साथ ही नि:शुल्क मास्क व सैनाटाईजर भी वितरित कर रहे है।
आज सोसायटी के सदस्यों ने दिल्ली गेट, चौगान व बस अड्डा समेत अन्य स्थानों पर 500 से ज्यादा सैनाटाईजर व मास्क वितरित किए।
इस दौरान ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों से यहां पहुंचे लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया गया और मास्क व सैनाटाईजर नि:शुल्क उपलब्ध करवाए गए।
सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह, देवेंद्र सिंह खालसा व दलबीर सिंह ने बताया कि सोसायटी पिछले लम्बे समय से दशमेश रोटी बैंक के तहत जहां जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क राशन मुहैया करवा रही है।
वहीं उनकी हर संभव मद्द करने को लेकर तत्पर है। कोरोना वायरस के चलते मास्क व सैनाटाईजर जहां बाजारों में मिलने कम हो गए है तो वहीं जो मिल रहे है उनके दामों में भारी उछाल देखा गया है।
जिसके चलते जरूरतमंद गरीब लोग जो बीमारी की रोकथाम के लिए सैनाटाईजर व मास्क नहीं खरीद सकते, उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर एवं आज जिला मुख्यालय नाहन के बस स्टोप दिल्ली गेट चौगान, व बस अड्डा समेत बाजारों में नि:शुल्क सैनाटाईजर व मास्क वितरित किए गए है। इस अवसर पर सोसायटी के करीब एक दर्जन सदस्य उपस्थित रहे।